September 17, 2024

ghatikigoonj

newsindia

कृषि मंत्री गणेश जोशी ने रानीखेत के निकट मजखाली के जंगलों पर आग लगने पर उच्चाधिकारियों से की वार्ता, वनाग्नि को लेकर सजगता की जरुरत–जोशी

रानीखेत

कृषि मंत्री गणेश जोशी पिछले दो दिवस से कुमाउं दौरे पर हैं और शनिवार को जागेश्वर एवं चितई मंदिरों में दर्शन के बाद वह रानीखेत को निकले। रानीखेत पहुंचने से पहले उन्होंने देखा की मजखाली के जंगलों में आग लगी है कि वन विभाग का कोई भी अधिकारी व कर्मचारी वहां नहीं है। कृषि मंत्री ने तत्काल मुख्य सचिव राधा रतूड़ी से वार्ता कर जनपद के प्रशासनिक अधिकारियों एवं वन विभाग के अधिकारियों को मौके पर भेजने एवं वनाग्नि को तत्काल बुझाने को कहा।
कृषि मंत्री ने बताया कि वह अल्मोड़ा से रानीखेत की ओर जा रहे थे, जहां मजखाली के निकट ग्रामीणों ने उनके वाहन को रोका और वनाग्नि को लेकर सूचित किया। मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री धामी लगातार वनाग्नि को लेकर चिंतित हैं और हमें भी वनाग्नि को लेकर सजगता की जरुरत है। उन्होंने वन विभाग के डीएफओ से वार्ता करनी चाहिए किन्तु फोन नहीं उठने के कारण बात नहीं हुई। मंत्री ने बताया कि उन्होंने मुख्य सचिव से वार्ता की और तत्काल आग रोकने की उपाय करने को कहा।

You may have missed