September 17, 2024

ghatikigoonj

newsindia

चुनावी दौड़ भाग के बीच मुख्यमंत्री धामी ने युवाओं के साथ फुटबॉल खेलकर बिताया समय

चंपावत

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के चंपावत में स्थानीय कार्यक्रमों में सहभागिता के उपरांत खटीमा – लोहिया हेड पहुंचने पर मुख्यमंत्री धामी ने *लोहिया हेड मिनी स्टेडियम* में फुटबॉल खेल रहे स्थानीय युवकों के मध्य अचानक पहुंचकर उनके साथ अनुभव साझा किये।

मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि *खेलेगा युवा – जीतेगा भारत* की परिकल्पना को साकार करने के लिए हमारी सरकार ने युवा खिलाड़ियों के लिए खेल में अपना सुनहरा भविष्य बनाने के लिए अनेकों योजनाएं को प्रारंभ किया है।

हमारे युवा खेल के माध्यम से एक विकसित भारत एवं श्रेष्ठ भारत की परिकल्पना को साकार करें इसके लिए अत्यंत आवश्यक है कि उनके पोषाहार से लेकर एक सफल खिलाड़ी बनने तक हर वह सुविधा मुहैया कराई जाए जो उन्हें आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित करें।

You may have missed