देहरादून
शहर में शनिवार देर शाम अचानक आए तेज आंधी-तूफान ने जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया। इसी दौरान एक बड़ा हादसा भी हो गया। शिमला बाईपास निवासी एक 63 वर्षीय महिला की तेज आंधी के चलते लिप्टिस का पेड़ गिरने से मौके पर ही मौत हो गई।
मृतका की पहचान रेखा (63 वर्ष) के रूप में हुई है। वह शाम को तहसील की पार्किंग की ओर से सब्जी लेकर लौट रही थीं, तभी तेज आंधी में अचानक एक लिप्टिस का पेड़ उखड़कर उनके ऊपर गिर गया। हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई।
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और गंभीर अवस्था में महिला को तत्काल दून अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
पुलिस ने महिला के परिजनों को सूचना दे दी है। बताया जा रहा है कि महिला के पति भारतीय सेना में तैनात हैं। फिलहाल शव को मोर्चरी में रखवा दिया गया

More Stories
भारतीय जीवन बीमा निगम ने मुख्यमंत्री राहत कोष हेतु 1 करोड़ रुपये का चेक किया भेंट
मुख्यमंत्री धामी ने दिल्ली में हुए विस्फोट की घटना को अत्यंत दुखद बताया, घटना में हताहत एवं घायल हुए लोगों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की
दिल्ली में कार में विस्फोट की घटना के बाद हाई अलर्ट पर दून पुलिस, डीजीपी के निर्दशों पर सम्पूर्ण जनपद में चलाया जा रहा सघन चेकिंग अभियान, एसएसपी देहरादून द्वारा स्वयं क्षेत्र में मौजूद रहकर पुलिस चेकिंग का लिए जा रहा जायजा