देहरादून
भाजपा सदस्यता कार्यक्रम के क्रम मे कांग्रेस के पूर्व कैबिनेट मंत्री दिनेश अग्रवाल ने सदस्यता ग्रहण की। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट की अध्यक्षता में पटका-माला पहनाकर भाजपा का कुनबा बढ़ाया गया । आपको बता दें कि बीते दिन ही दिनेश अग्रवाल ने कांग्रेस पार्टी से अपना इस्तीफा दिया था। तमाम अटकलों को विराम देते हुए रविवार भाजपा का दामन थामा। भाजपा में शामिल होकर उन्होंने कहा कि मैंने सोच समझ कर ही भाजपा का दामन थामा है और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विचारों से प्रभावित होकर ही मैंने यह फैसला लिया है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और प्रदेश के युवा मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में प्रदेश व देश का मान सम्मान विश्व पटेल पर छाया हुआ है, इसी के चलते राज्य व देश की प्रगति में अपना योगदान देने के लिए मैंने भी सदस्यता ली है।

More Stories
डिप्लोमा इंजीनियर्स संघ, ग्रामीण निर्माण विभाग, उत्तराखण्ड के दो दिवसीय नवम् महाधिवेशन, बुनियादी ढांचे के निर्माण में इंजीनियरों का योगदान महत्वपूर्ण: महाराज
एसएससी द्वारा आयोजित प्रतियोगी परीक्षा में अनुचित साधनों का प्रयोग करने वाले अभियुक्त को पुलिस ने किया गिरफ्तार, परीक्षा के दौरान बाथरूम जाने के बहाने अभियुक्त गया था परीक्षा कक्ष से बाहर, परीक्षा केन्द्र में नियुक्त सपोर्टिंग स्टाफ द्वारा अभियुक्त को उपलब्ध करायी थी उक्त ब्लूटूथ डिवाइस
मुख्यमंत्री धामी का आईएसबीटी देहरादून में औचक निरीक्षण, गंदगी देखकर खुद उठाई झाड़ू, सीएम धामी बोले-अगली बार आऊँगा तो व्यवस्थाएँ पूरी तरह दुरुस्त दिखनी चाहिए