देहरादून
भाजपा सदस्यता कार्यक्रम के क्रम मे कांग्रेस के पूर्व कैबिनेट मंत्री दिनेश अग्रवाल ने सदस्यता ग्रहण की। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट की अध्यक्षता में पटका-माला पहनाकर भाजपा का कुनबा बढ़ाया गया । आपको बता दें कि बीते दिन ही दिनेश अग्रवाल ने कांग्रेस पार्टी से अपना इस्तीफा दिया था। तमाम अटकलों को विराम देते हुए रविवार भाजपा का दामन थामा। भाजपा में शामिल होकर उन्होंने कहा कि मैंने सोच समझ कर ही भाजपा का दामन थामा है और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विचारों से प्रभावित होकर ही मैंने यह फैसला लिया है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और प्रदेश के युवा मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में प्रदेश व देश का मान सम्मान विश्व पटेल पर छाया हुआ है, इसी के चलते राज्य व देश की प्रगति में अपना योगदान देने के लिए मैंने भी सदस्यता ली है।
More Stories
मुख्यमंत्री धामी की घोषणा के क्रम में पंचकेदारों में से द्वितीय केदार मद्महेश्वर धाम को किया जाएगा विकसित, इसके साथ केदारनाथ धाम के अंतिम मोटर पड़ाव गौरीकुंड स्थित मां गौरी के मंदिर का भी किया जाएगा सौंदर्यीकरण
देहरादून में नामी खाद्य प्रतिष्ठानों पर छापेमारी, एक नामी शिक्षण संस्थान के किचन से भी लिए सैपल, नोटिस जारी, मानकों का पालन न करने पर होगी कार्रवाई– डा. आर. राजेश कुमार
डोर टू डोर कूडा एकत्रणीकरण में कार्य कर रही कम्पनीयो पर सख्त हुये नगर आयुक्त , दी कठोर चेतावनी