September 7, 2024

ghatikigoonj

newsindia

कांग्रेस का एक और बड़ा विकेट गिरा, भाजपा के हुए दिनेश अग्रवाल,भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने पटका-माला पहनाकर किया स्वागत

देहरादून

भाजपा सदस्यता कार्यक्रम के क्रम मे कांग्रेस के पूर्व कैबिनेट मंत्री दिनेश अग्रवाल ने सदस्यता ग्रहण की। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट की अध्यक्षता में पटका-माला पहनाकर भाजपा का कुनबा बढ़ाया गया । आपको बता दें कि बीते दिन ही दिनेश अग्रवाल ने कांग्रेस पार्टी से अपना इस्तीफा दिया था। तमाम अटकलों को विराम देते हुए रविवार भाजपा का दामन थामा। भाजपा में शामिल होकर उन्होंने कहा कि मैंने सोच समझ कर ही भाजपा का दामन थामा है और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विचारों से प्रभावित होकर ही मैंने यह फैसला लिया है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और प्रदेश के युवा मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में प्रदेश व देश का मान सम्मान विश्व पटेल पर छाया हुआ है, इसी के चलते राज्य व देश की प्रगति में अपना योगदान देने के लिए मैंने भी सदस्यता ली है।

You may have missed