September 7, 2024

ghatikigoonj

newsindia

वार्ड 35 श्रीदेवसुमन नगर स्थित राजकीय प्राथमिक विद्यालय सरस्वती नगर की जजर्र हालत से शिक्षा मंत्री को कराया अवगत, कैंट विधानसभा के बीजेपी मंडल मीडिया प्रभारी विकास बेनवाल ने विद्यालय के जीर्णोद्धार को लेकर शिक्षा मंत्री को सौंपा प्रार्थना पत्र

देहरादून

विकास बेनवाल मंडल मीडिया प्रभारी भारतीय जनता पार्टी कैंट विधानसभा ने शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत को वार्ड 35 श्रीदेवसुमन नगर स्थित राजकीय प्राथमिक विद्यालय सरस्वती नगर बल्लूपुर रोड की खराब स्थिति से अवगत कराया साथ ही विद्यालय के जीर्णोद्धार के सम्बंध में एक प्रार्थना पत्र भी शिक्षा मंत्री को सौंपा।
जिसके माध्यम से विद्यालय के पुनर्निर्माण की मांग रखी। विकास बेनवाल ने शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत को अवगत कराया की बरसात में विधालय बारिश के पानी में जलमग्न हो जाता है बच्चे एंव शिक्षकों को बड़ी कठीनाईयों का सामना उठाना पड़ रहा है और बारिश का भरा पानी बिमारियों को दावत दे रहा है। शिक्षा मंत्री  ने मामले की गम्भीरता को देखते हुए तुरंत सी,ई,ओ, को आंकलन बनाकर भेजने को निर्देशित किया। विकास बेनवाल समेत वार्ड 35 श्रीदेवसुमन नगर के संयोजक अनिल कुमार आनंद, सुनील गोयल,आर,के, शर्मा, राजीव गुप्ता, ने शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत का जताया आभार
इस अवसर पर कैंट भाजपा नेता अमित कपूर मंडल अध्यक्ष सुमित पांडे, सुरेन्द्र सिंह कुकरेजा, जतिन कुकरेजा, आदि लोग उपस्थित रहे।

You may have missed