देहरादून
विकास बेनवाल मंडल मीडिया प्रभारी भारतीय जनता पार्टी कैंट विधानसभा ने शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत को वार्ड 35 श्रीदेवसुमन नगर स्थित राजकीय प्राथमिक विद्यालय सरस्वती नगर बल्लूपुर रोड की खराब स्थिति से अवगत कराया साथ ही विद्यालय के जीर्णोद्धार के सम्बंध में एक प्रार्थना पत्र भी शिक्षा मंत्री को सौंपा।
जिसके माध्यम से विद्यालय के पुनर्निर्माण की मांग रखी। विकास बेनवाल ने शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत को अवगत कराया की बरसात में विधालय बारिश के पानी में जलमग्न हो जाता है बच्चे एंव शिक्षकों को बड़ी कठीनाईयों का सामना उठाना पड़ रहा है और बारिश का भरा पानी बिमारियों को दावत दे रहा है। शिक्षा मंत्री ने मामले की गम्भीरता को देखते हुए तुरंत सी,ई,ओ, को आंकलन बनाकर भेजने को निर्देशित किया। विकास बेनवाल समेत वार्ड 35 श्रीदेवसुमन नगर के संयोजक अनिल कुमार आनंद, सुनील गोयल,आर,के, शर्मा, राजीव गुप्ता, ने शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत का जताया आभार
इस अवसर पर कैंट भाजपा नेता अमित कपूर मंडल अध्यक्ष सुमित पांडे, सुरेन्द्र सिंह कुकरेजा, जतिन कुकरेजा, आदि लोग उपस्थित रहे।
More Stories
धामी सरकार का ’’नशा मुक्त उत्तराखंड संकल्प’’ होगा साकार, स्वास्थ्य विभाग ने तेज़ की कार्रवाई बिना पंजीकरण के चल रहे केंद्रों को चिन्हित कर किया जाएगा बंद, आर्थिक दंड सहित कानूनी कार्रवाई की जाएगी- डॉ आर राजेश कुमार
सीएम धामी के नेतृत्व में हरेला पर्व पर रिकॉर्ड बनाएगा उत्तराखंड, एक ही दिन पूरे प्रदेश में रोपे जाएंगे 5 लाख पौधे, हरेला का त्योहार मनाओ, धरती मां का ऋण चुकाओ की थीम पर मनेगा हरेला पर्व
ऑपरेशन कालनेमि” के तहत दून पुलिस को मिली बडी सफलता, साधु-संतो के भेष में घूम रहे अन्य राज्यो के 20 से अधिक ढोंगी बाबाओं सहित कुल 25 ढोंगी बाबाओ को किया गिरफ्तार, बांग्लादेशी नागरिक भी गिरफ्तार