देहरादून
चौकी झाझरा द्वारा सिटी कंट्रोल को बताया गया कि सिंहनीवाला में चेकिंग के दौरान मोटरसाइकिल चालक बदमाश द्वारा पुलिस पर फायरिंग कर सहसपुर की तरफ भागा है।
सभी चेक पोस्ट आउट पोस्ट को चेकिंग हेतु अलर्ट किया गया है।जनपद की सीमाएं सील, शहर में सभी चेक पोस्टों पर की गयी नाकाबंदी। शेरपुर निर्माणाधीन हाईवे के पास बदमाश व पुलिस के बीच मुठभेड़ हो गयी।सहसपुर,प्रेमनगर पुलिस व बदमाश के बीच हुई फायरिंग, मौके की गयी घेराबंदी। मुठभेड़ में बदमाश घायल हो गया। घायल बदमाश को पुलिस द्वारा तत्काल उपचार हेतु प्राथमिक चिकित्सालय सहसपुर लाया गया। मौके पर घायल बदमाश के कब्जे से 315 बोर देसी तमंचा,जिंदा कारतूस,खोखा राउंड व मोटरसाइकिल बरामद हुई है। घायल बदमाश यूसुफ हरिद्वार का रहने वाला है और थाना प्रेमनगर का 10,000 का इनामी बदमाश है जो कि गौकशी के अपराध में वांछित है जिसके विरुद्ध थाना प्रेम नगर पर उत्तराखण्ड गौ वंश संरक्षण अधिनियम पंजीकृत है। पुलिस के मुताबिक बदमाश के अन्य अपराधों के बारे में भी जानकारी की जा रही है। बदमाश लंबे समय से गौकशी के अपराधों लिप्त में रहा है। सूचना पर एसएसपी अजय सिंह भी।मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी ली।
More Stories
ओएनजीसी से रिटायर बुजुर्ग की संदिग्ध हालत में मौत, जांच में जुटी पुलिस, हत्या की आशंका
मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को दिए निर्देश, जरूरतमंदों को समय पर एंबुलेंस और एयर एंबुलेंस की सुविधा हो उपलब्ध
मुख्यमंत्री ने किया 10वें विश्व आयुर्वेद कांग्रेस के कर्टेन रेजर एवं प्रोग्राम गाइड का विमोचन, उत्तराखंड अपनी प्राकृतिक संपदा, औषधीय पौधों और शांत हिमालयीय वातावरण के लिए है दुनिया भर में प्रसिद्ध-मुख्यमंत्री