देहरादून
भारतीय जनता पार्टी के 45 वें स्थापना दिवस पर देशभर में कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं, देहरादून स्थित प्रदेश मुख्यालय में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कार्यालय में भाजपा का झंडा फहराया, इस मौके पर मुख्यमंत्री ने कहा कि आज सभी कार्यकर्ताओं के लिए बड़ा ऐतिहासिक दिन है क्योंकि आज ही के दिन पार्टी की स्थापना हुई थी और कार्यकर्ताओं की मेहनत से आज भाजपा देश ही नहीं दुनिया की सबसे बड़ी राजनीतिक पार्टी है, मुख्यमंत्री ने भारतीय जनता पार्टी को ऊंचाइयों तक पहुंचने वाले सभी कार्यकर्ताओं को नमन करते हुए कहा कि स्थापना दिवस के मौके पर आज हम सभी कार्यकर्ता यह संकल्प लेते हैं भारतीय जनता पार्टी की सरकार लगातार तीसरी बार नरेंद्र मोदी को लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाएंगे वाही कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने कहा कि पार्टी की नियत और नीति साफ है यही कारण है कि जनता का आशीर्वाद पार्टी को मिल रहा है साथ उन्होंने कहा कि इस बार का चुनाव ऐसे लग रहा है जैसे बीजेपी नहीं बल्कि जनता नरेंद्र मोदी को फिर से प्रधानमंत्री बनाने के लिए चुनाव लड़ रही है।
More Stories
डेंगू रोकथाम को प्रभावी कदम उठायें सीएमओः डॉ. धन सिंह रावत, कहा, रेखीय विभाग से समन्वय बनाकर माइक्रोप्लान पर करें काम, जनता से अपील, आगामी दो माह तक डेंगू के प्रति रहें सतर्क
एसएसपी ने उत्कृष्ठ कार्य करने वाले 63 अधिकारियो/कर्मचारियों को प्रशस्ति पत्र देकर किया सम्मानित
पलटन बाजार में पुलिस द्वारा किया गया फायर मॉक ड्रिल का अभ्यास, मॉक ड्रिल के दौरान दमकल के 2 बडे वाहनो द्वारा अलग-अलग मार्गो से पलटन बाजार में किया गया प्रवेश, पलटन बाजार में पुलिस का सत्यापन अभियान जारी, 40 से अधिक संदिग्ध व्यक्तियों को थाने लाकर की गई सत्यापन की कार्यवाही