देहरादून
आज दिनांक 10/05/2024 को अजय डोभाल, पूर्व जिला पंचायत सदस्य द्वारा थाना रायपुर को सूचना दी कि ओखला गांव के जंगल में एक व्यक्ति का शव पेड से लटका हुआ है। उक्त सूचना पर तत्काल रायपुर पुलिस मौके पर पहुंची तो मौके पर एक व्यक्ति का शव पेड से लटक हुआ मिला। शव का हुलिया रायपुर थाना क्षेत्र से गुमशुदा गौरव डोभाल पुत्र भरोसेलाल निवासी सरकारी जंगलात कालोनी, किद्दूवाला, थाना रायपुर, देहरादून, उम्र 28 वर्ष से मिलता जुलता पाया गया, जिसकी उसके परिजनों द्वारा थाना रायपुर में गुमशुदगी दर्ज कराई गई थी, शव की शिनाख्त हेतु गुमशुदा के भाई अंकित डोभाल को मौके पर बुलाया गया तो उनके द्वारा मृतक की शिनाख्त गौरव डोभाल उपरोक्त के रूप में गयी। मौके पर फील्ड यूनिट की टीम को बुलाकर घटनास्थल का निरीक्षण कर फोटोग्राफी/ विडियोग्राफी की गयी। मृतक की पंचायतनामा कार्यवाही कर शव को पोस्टमार्टम हेतु कोरोनेशन अस्पताल भिजवाया गया है। प्रथम दृष्टया मृतक द्वारा फांसी लगाकर आत्महत्या किया जाना प्रतीत हो रहा है। मृत्यु के कारणों की जांच की जा रही है।
More Stories
जिला प्रशासन ने आमवाला में अवैधरूप से गैस सिलेंडर रिफिलिंग के गोरखधंधे का किया भंडाफोड़, 34 सिलेंडर किये जब्त
उपद्रवी छात्रों पर दून पुलिस की सख्ती, एस०पी० सिटी ने हॉस्टल/पीजी में रहने वाले छात्र/छात्राओं को ब्रीफ कर दी हिदायत, अराजकता किसी भी दशा में नही होगी बर्दाश्त, उपद्रवी छात्र बड़ी कार्यवाही के लिये रहे तैयार
रुद्रप्रयाग, चमोली, टिहरी और बागेश्वर के कुछ क्षेत्रों में बादल फटने की सूचना प्राप्त होते ही मुख्यमंत्री ने ली उच्चस्तरीय बैठक, जिलाधिकारियों से फोन पर वार्ता कर राहत एवं बचाव कार्यों को त्वरित गति से संचालित करने के दिए निर्देश