June 15, 2025

ghatikigoonj

newsindia

जंगल में पेड से लटका मिला पीआरडी जवान का शव, एक माह पूर्व परिजनों ने लिखाई थी गुमशुदगी की रिपोर्ट

देहरादून

आज दिनांक 10/05/2024 को अजय डोभाल, पूर्व जिला पंचायत सदस्य द्वारा थाना रायपुर को सूचना दी कि ओखला गांव के जंगल में एक व्यक्ति का शव पेड से लटका हुआ है। उक्त सूचना पर तत्काल रायपुर पुलिस मौके पर पहुंची तो मौके पर एक व्यक्ति का शव पेड से लटक हुआ मिला। शव का हुलिया रायपुर थाना क्षेत्र से गुमशुदा गौरव डोभाल पुत्र भरोसेलाल निवासी सरकारी जंगलात कालोनी, किद्दूवाला, थाना रायपुर, देहरादून, उम्र 28 वर्ष से मिलता जुलता पाया गया, जिसकी उसके परिजनों द्वारा थाना रायपुर में गुमशुदगी दर्ज कराई गई थी, शव की शिनाख्त हेतु गुमशुदा के भाई अंकित डोभाल को मौके पर बुलाया गया तो उनके द्वारा मृतक की शिनाख्त गौरव डोभाल उपरोक्त के रूप में गयी। मौके पर फील्ड यूनिट की टीम को बुलाकर घटनास्थल का निरीक्षण कर फोटोग्राफी/ विडियोग्राफी की गयी। मृतक की पंचायतनामा कार्यवाही कर शव को पोस्टमार्टम हेतु कोरोनेशन अस्पताल भिजवाया गया है। प्रथम दृष्टया मृतक द्वारा फांसी लगाकर आत्महत्या किया जाना प्रतीत हो रहा है। मृत्यु के कारणों की जांच की जा रही है।

You may have missed