January 22, 2025

ghatikigoonj

newsindia

कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने केदारनाथ विधानसभा के उप चुनाव प्रचार में मणिगुह गांव में जनसंपर्क कर भाजपा के पक्ष में मतदान की अपील की

रुद्रप्रयाग

कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने आज केदारनाथ विधानसभा उप चुनाव प्रचार के निमित्त शनिवार को केदारनाथ विधानसभा के मणिगुह गांव में जनसंपर्क कर भाजपा प्रत्याशी आशा नौटियाल के पक्ष में मतदान की अपील की।
इस दौरान कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने मातृ शक्ति को सम्बोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का बाबा केदार के प्रति उनका स्नेह किसी से छिपा नहीं है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बाबा केदार की पावन भूमि से ही कहा था यह दशक उत्तराखंड का दशक है और धामी सरकार केदारघाटी के नव निर्माण में प्रधानमंत्री मोदी के विजन के अनुसार कार्य कर रही है। कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने कहा कि केदारनाथ वासियों ने भाजपा सरकार की जन कल्याणकारी नीतियों और विकासमुखी योजनाओं पर विश्वास जताते हुए भाजपा के पक्ष में मतदान करने का मन बना लिया है। उन्होंने भरोसा जताते हुए कहा केदारनाथ विधानसभा में भाजपा प्रचंड जीत दर्ज करेगी। उन्होंने कहा कि केदारवासियों का प्रधानमंत्री मोदी के प्रति स्नेह और धामी सरकार पर विश्वास से स्पष्ट है कि आगामी विधानसभा चुनाव में भाजपा भारी मतों से विजयी होने जा रही है।
इस अवसर पर ग्राम प्रधान जोत सिंह, विक्रम सिंह, गुड़ी देवी, परमिला देवी सहित सैकड़ों की संख्या में मातृ शक्ति उपस्थित रहे।

You may have missed