September 7, 2024

ghatikigoonj

newsindia

कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने वेट‌लिफ्टिर खिलाडी सूरज जोशी को किया सम्मानित

देहरादून

कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी से आज उनके हाथीबड़कला स्थित कैंप कार्यालय में देहरादून तुनवाला निवासी वेट‌लिफ्टिर खिलाडी सूरज जोशी ने भेंट की। इस दौरान खिलाड़ी सूरज जोशी ने देहरादून में वेटलिफ्टिंग सेन्टर और वेटलिफ्टिंग प्रशिक्षण का पद खोलने के सम्बन्ध में कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी से अनुरोध किया।
खिलाड़ी सूरज ने बताया कि वह पूर्व वेट‌लिफ्टिर खिलाडी है और उत्तराखंड संयुक्त राष्ट्र नेशनल का प्रतिनिधित्व कर चुके है। सूरज ने देहरादून का प्रतिनिधित्व कर दो बार राज्य स्वर्ण पदक जीता है। सूरज ने बताया कि उन्होंने वेलिफ्टिंग में जो कि एन.एस.सन.आई-एस पटियाला पंजाब में आयोजित किया गया था। सूरज ने बताया वर्ष 2023-24 में एनआईएस डिप्लोमा इन वैट लिफ्टिंग का कोर्स किया है।इस अवधि के दौरान उनके द्वारा लेवल Ⅱ का कोर्स किया जो अन्तर्राष्ट्रीय वेटलिफ्टिंग फेडेशन से संबंधित था, उनको ए ग्रेड के साथ उत्तीर्ण किया।
खिलाड़ी सूरज ने बताया उनके पिता उमा दत्त जोशी भी भारतीय थल सेना में सेवा दी है,और एक पूर्व सैनिक है। उन्होंने कहा वेट- लिफ्टिंग का सेन्टर ना होने के कारण उन्हें दूसरे राज्यों में जाना पड़ता है। खिलाड़ी सूरज ने कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी से वेटलिफ्टिंग सेन्टर और वेटलिफ्टिंग प्रशिक्षण का पद सृजित करने हेतु आग्रह किया ताकि उत्तराखण्ड के प्रतिभावान खिलाड़ी उभरकर राज्य और देश का नाम रोशन कर अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर ऊंचा कर सके। कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने खिलाड़ी सूरज जोशी को शॉल ओढ़ाकर सम्मानित कर उन्हे सरकार की तरफ से सकारात्मक आश्वासन देते हुए मामले में कार्यवाही का भरोसा दिया।

इस अवसर पर पूर्व सैनिक उमा दत्त जोशी, शमशेर बिष्ट भी उपस्थित रहे।

You may have missed