देहरादून
कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने आज मसूरी विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत देहरादून के अनारवाला स्थित भद्रकाली मंदिर परिवार आयोजित कार्यक्रम में विधायक निधि से स्वीकृत वार्ड 02 विजयपुर के 09 विभिन्न विकास कार्यों (लागत ₹ 55.68 लाख) का शिलान्यास किया गया। शिलान्यास कार्यों में सी.सी सड़क, पुश्ता निर्माण, सुरक्षा दीवार जैसे 09 विभिन्न विकास कार्यों शामिल है। इस दौरान कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास के नारे को आत्मसात करते हुए प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर धामी सरकार जनता की सरकार जनता के द्वार नारे के ध्येय वाक्य के साथ मूलभूत सुविधाओं को सुदृढ़ करने का कार्य कर रही है। उन्होंने कहा पुष्कर सिंह धामी सरकार जिन कामों का शिलान्यास करती है, उनका लोकार्पण भी करती है।
उन्होंने कहा कि पिछले तीन वर्षों में वार्ड 02 विजयपुर में 36 कार्यों के लिए ₹126.73 लाख की धनराशि विधायक निधि से दी है। उन्होंने कहा कि विगत 02 वर्षों में मंडी परिषद के माध्यम से लागत ₹66.49 लाख के 17 विभिन्न विकास कार्य हुए हैं। उन्होंने कहा कि निश्चित रूप से इन विकास कार्यों के पूर्ण होने के बाद क्षेत्र वासियों को लाभ मिलेगा।
इस अवसर पर कार्यक्रम में भारतीय जनता पार्टी के मंडल अध्यक्ष ज्योति कोटिया, भाजपा की प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य निर्मला थापा, कैप्टन दिनेश प्रधान, रतन गुप्ता, गंभीर लामा, वर्त बहादुर, माया प्रधान, गंभीर लामा, सुनीता थापा, ममता थापा, गोविंद थापा, सुनील कोटिया, अनीता शास्त्री आदि उपस्थित रहे।
More Stories
जिला प्रशासन ने आमवाला में अवैधरूप से गैस सिलेंडर रिफिलिंग के गोरखधंधे का किया भंडाफोड़, 34 सिलेंडर किये जब्त
उपद्रवी छात्रों पर दून पुलिस की सख्ती, एस०पी० सिटी ने हॉस्टल/पीजी में रहने वाले छात्र/छात्राओं को ब्रीफ कर दी हिदायत, अराजकता किसी भी दशा में नही होगी बर्दाश्त, उपद्रवी छात्र बड़ी कार्यवाही के लिये रहे तैयार
रुद्रप्रयाग, चमोली, टिहरी और बागेश्वर के कुछ क्षेत्रों में बादल फटने की सूचना प्राप्त होते ही मुख्यमंत्री ने ली उच्चस्तरीय बैठक, जिलाधिकारियों से फोन पर वार्ता कर राहत एवं बचाव कार्यों को त्वरित गति से संचालित करने के दिए निर्देश