September 13, 2024

ghatikigoonj

newsindia

कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने डालनवाला में इस्कॉन मंदिर के भूमि पूजन कार्यक्रम में किया प्रतिभाग

देहरादून

प्रदेश के कृषि एवं कृषक कल्याण मंत्री गणेश जोशी ने शुक्रवार को देहरादून डालनवाला में इस्कॉन मंदिर के भूमि पूजन कार्यक्रम में प्रतिभाग किया गया। इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने विधिवत इस्कॉन मंदिर के भूमि पूजन किया। कार्यक्रम में राजपुर विधायक खजान दास भी उपस्थित रहे।
अपने संबोधन में कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने कहा कि आज शिवरात्रि का सबसे शुभ दिन भक्ति केंद्र डालनवाला का इस्कॉन मंदिर के भूमि पूजन किया गय है। उन्होंने कहा यह स्थान हमारी समृद्ध भारतीय विरासत के सांस्कृतिक मूल्यों और आध्यात्मिक ज्ञान को विकसित करने में विभिन्न पृष्ठभूमि के लोगों की सेवा करेगा। उन्होंने कहा प्रगतिशील मानव सभ्यता के लिए सनातन धर्म सबसे प्रमाणिक एवं उत्कृष्ट जीवन पद्धति है और यह हम सभी के लिए सनातन धर्म को समझने और भगवान कृष्ण द्वारा अर्जुन को बताए गए भगवत गीता के सिद्धांतों और शिक्षाओं को अपने जीवन में स्वीकार करने का समय है।
मंत्री गणेश जोशी ने कहा इस्कॉन के संस्थापक श्रील प्रभुपाद दुनिया भर में भारतीय संस्कृति के राजदूत रहे हैं और उन्होंने भागवत गीता की इस शिक्षा को बहुत ही व्यावहारिक और प्रभावी तरीके से पूरी दुनिया में साझा किया है, जिसे हमारे जीवन में लागू किया जा सकता है। इसलिए यह स्थान हमें सुखी जीवन जीने के लिए आवश्यक भक्ति और सेवा भाव विकसित करने में मदद करेगा। कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने कहा इस्कॉन द्वारा देश ही नहीं विदेशों में भी अपने सनातन धर्म का प्रचार प्रसार करने का कार्य किया जाता है। उन्होंने इसके लिए इस्कॉन के सभी सदस्य का आभार भी जताया।

इस अवसर पर जगदीश, रजनी अग्रवाल, अमित अग्रवाल, अनुज अग्रवाल, संजय शर्मा, प्रवीन, रवि अग्रवाल आदि उपस्थित रहे।

You may have missed