September 17, 2024

ghatikigoonj

newsindia

कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने प्रेमनगर निवासी कक्षा 8वीं की प्रतिभावान छात्रा शगुन को क्रिकेट किट भेंट की

देहरादून

कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने सोमवार को कैंप कार्यालय में खेलों को बढ़ावा देने तथा खेल प्रेमियों के प्रोत्साहन और उनके उत्साहवर्धन के उद्देश्य के दृष्टिगत देहरादून के प्रेमनगर मिट्ठीबेरी निवासी प्रतिभावान छात्रा शगुन को क्रिकेट किट भेंट की। इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने उनके अग्रिम खेलों के लिए बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की।
ज्ञात हो कि देहरादून के पौंधा स्थित केंब्रेज स्कूल की छात्रा शगुन कक्षा 8वीं में अध्यनरत है, जो क्रिकेट में अपना बेहतर प्रदर्शन कर रही है। शगुन की माता उर्मिला देवी स्कूल में पर्यावरण मित्र का कार्य करती है।

You may have missed