September 17, 2024

ghatikigoonj

newsindia

पूर्वी दिल्ली लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत घोंडा विधानसभा में स्कूटर पर प्रचार को निकले कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी

नई दिल्ली

कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने मंगलवार को उत्तर पूर्वी दिल्ली लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत घोंडा विधानसभा के ब्रह्मपुरी मंडल द्वारा उत्तर पूर्वी दिल्ली लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी मनोज तिवारी के समर्थन में दिल्ली स्थित करतार नगर में आयोजित जनसभा को जनसभा को सम्बोधित कर उपस्थित लोगों से उत्तर पूर्वी दिल्ली लोकसभा सीट के भाजपा प्रत्याशी मनोज तिवारी के पक्ष में मतदान की अपील की।

कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश का मान-सम्मान बढ़ा है। देश को दुनिया की तीसरी अर्थव्यवस्था बनाना के लिए मोदी सरकार को फिर सत्ता में लाने का जनता जनार्दन से अनुरोध किया। मंत्री गणेश जोशी ने सभी मतदाताओं से मतदान का अधिकार उपयोग कर देश के उज्ज्वल भविष्य के निर्माण में अपने दायित्वों का निर्वहन अवश्य करने की अपील की।
उन्होंने दिल्ली वासियों से आगामी 25 मई को अधिक संख्या में मतदान करने और देश के विकास में अपनी सहभागिता सुनिश्चित करने की अपील भी की।
इस अवसर पर दर्जाधारी कैलाश पंत, विधानसभा प्रवासी मनोज गर्ग, प्रवासी प्रकोष्ठ के पूर्व संयोजक गिरीश बलूनी, मण्डल अध्यक्ष जितेंद्र भदोरिया, शक्ति केंद्र प्रमुख ब्रजमोहन, मनीष गुप्ता, सुरेन्द्र शर्मा, रामलाल, दिनेश जोशी, मनीष उपाध्याय, बीबी बंसल आदि उपस्थित रहे।

You may have missed