मसूरी
पहाड़ों की रानी मसूरी आद् आसपास हुई मूसलाधार बारिश से जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया मसूरी के पास कैम्पटी फॉल के झरने ने एकाएक रोद्ध रूप ले लिया जिससे क्षेत्र में अफरा तफरी मच गई। कैम्पटी फाल के झरने के पिक्राल रूप ले लिया ओर झरने के पानी के साथ भारी मात्रा में मलवा बह कर आया जिससे पानी सफेद धारा की जगह मटमैला हो गया वह मुख्य मार्ग से भी पानी का तेज वहाव आने से लोगो की दुकान में घुस गया ओर दुकान में रखा सामान भी खराब हो गया। कैंपटी फॉल क्षेत्र में रविवार को कैंपटी फॉल रौद्र रूप में दिखा। जिससे पर्यटक काफी सहमे हुये नजर आये वही कैम्पटी पुलिस द्वारा भारी बारिश को देखते हुए सुरक्षा की दृष्टि से लोगो को कैम्पटी फॉल में जाने से रोक दिया। वही पानी के तेज बहाव के कारण कैम्पटी फाल में स्थित दुकानों में भी पानी धूस गया जिससे दुकान में रखा सामान को नुकसान पहुचा है परन्तु किसी भी प्रकार का जान का नुकसान नहीं हुआ है। मलबा और पत्थर झरने से बहकर झील में जमा हो गए। कैम्पटी पुलिस इंजार्च ने बताया कि भारी बारिश के कारण कैम्पटी फॉल के झरने का जलस्तर बढ गया था परन्तु पुलिस द्वारा भारी बारिश को देखते हुए पहले ही कैम्पटी फॉल में सभी लोगों की आवाजाही पर रोक लगा दी थी। उन्होने कहा कि दो घंटे के भितर की कैम्पटी फॉल का जलस्तर अपने मूल स्वरूप में आ गया था जिसके बाद सभी व्यवस्था सामान्य हो गई थी। उन्होने कहा कि कई लोग सड़क किनारे जंगल में मलबा डालते है जो भारी बारिश में बहकर मुख्य सड़क और कैम्पटी फॉल में आ जाता है जिसको लेकर पुलिस द्वारा जांच की जाएगी और अनाधिकृत रूप से जंगल में मलबा डालने वालो को चिन्हित कर कार्यवाही की जायेगी।
More Stories
जिला प्रशासन ने आमवाला में अवैधरूप से गैस सिलेंडर रिफिलिंग के गोरखधंधे का किया भंडाफोड़, 34 सिलेंडर किये जब्त
उपद्रवी छात्रों पर दून पुलिस की सख्ती, एस०पी० सिटी ने हॉस्टल/पीजी में रहने वाले छात्र/छात्राओं को ब्रीफ कर दी हिदायत, अराजकता किसी भी दशा में नही होगी बर्दाश्त, उपद्रवी छात्र बड़ी कार्यवाही के लिये रहे तैयार
रुद्रप्रयाग, चमोली, टिहरी और बागेश्वर के कुछ क्षेत्रों में बादल फटने की सूचना प्राप्त होते ही मुख्यमंत्री ने ली उच्चस्तरीय बैठक, जिलाधिकारियों से फोन पर वार्ता कर राहत एवं बचाव कार्यों को त्वरित गति से संचालित करने के दिए निर्देश