देहरादून
सड़क किनारे खुले में तथा गाड़ी में बैठकर शराब पीने तथा हुड़दंग करने वालों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही करने हेतू एसएसपी देहरादून द्वारा सभी थाना प्रभारियों को कड़े दिशा निर्देश दिए गए है। जिस पर दिनाँक 09/08/204 की रात्रि में सार्वजनिक स्थानों पर इस प्रकार का अमर्यादित व्यवहार करने वाले लोगों के पुलिस द्वारा चेकिंग अभियान चलाया गया। अभियान के दौरान राजपुर तथा रायपुर क्षेत्रान्तर्गत मसूरी डाईवर्जन, ओल्ड मसूरी रोड, कुठाल गेट, आईटी पार्क, सहस्त्रधारा रोड, लाडपुर रोड, रिंग रोड आदि क्षेत्रों में पुलिस टीम द्वारा सड़क किनारे खुले में/ वाहन लगाकर नशीले पदार्थ का सेवन करने वाले 21 लोगों के पुलिस एक्ट के तहत चालानी कार्यवाही करते हुए 5500/- ₹ का संयोजन शुल्क वसूला गया, साथ ही उन्हें दोबारा सार्वजनिक स्थानों पर नशीले पदार्थो का सेवन न करने की सख्त हिदायत दी गई।
More Stories
मुख्यमंत्री ने संभागीय परिवहन कार्यालय, हल्द्वानी का किया औचक निरीक्षण,
विदेश में नौकरी दिलाने के नाम पर लाखों की ठगी करने वाली एजेंसियों के विरूद्ध एसएसपी का सख्त रूख जारी, कन्सल्टेन्सी फर्म के संचालक व उसके सहयोगियों के विरूद्ध थाना डालनवाला पर शिकायतों के आधार पर 4 अभियोग पंजीकृत करने के दिये आदेश
मुख्यमंत्री धामी के निर्देश पर खाद्य पदार्थों में थूकने की घटनाओं के विरुद्ध सख्त कार्यवाही, होटल/ढाबा एवं अन्य व्यावसायिक संस्थानों में कार्यरत कर्मचारियों का शत-प्रतिशत सत्यापन सुनिश्चित करें–सीएम