देहरादून
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने ग्राम विकास विभाग के अंतर्गत जनपद पिथौरागढ़ के विकासखण्ड मूनाकोट के जुलपाता से भटेड़ी तक सम्पर्क मार्ग के निर्माण हेतु रूपये 29.97 लाख, भटेड़ी से सिरोड़ी तक सम्पर्क मार्ग निर्माण हेतु रूपये 44.42 लाख तथा मडसौन से डुगराकोट इण्टर कालेज तक सम्पर्क मार्ग निर्माण हेतु रूपये 17.94 लाख की धनराशि की वित्तीय स्वीकृति प्रदान की है।
इसके साथ ही मुख्यमंत्री द्वारा विधानसभा क्षेत्र डीडीहाट के ग्राम सभा बार्मों से हाई स्कूल तक आंतरिक सम्पर्क मार्ग निर्माण के लिए भी रूपये 23.50 लाख की वित्तीय स्वीकृति प्रदान की है। इस प्रकार मुख्यमंत्री घोषणा के तहत जनपद पिथौरागढ़ की कुल 04 आन्तरिक सम्पर्क मार्गों के निर्माण हेतु रूपये 1.16 करोड़ की वित्तीय स्वीकृत मुख्यमंत्री द्वारा प्रदान की गई।
More Stories
डेंगू रोकथाम को प्रभावी कदम उठायें सीएमओः डॉ. धन सिंह रावत, कहा, रेखीय विभाग से समन्वय बनाकर माइक्रोप्लान पर करें काम, जनता से अपील, आगामी दो माह तक डेंगू के प्रति रहें सतर्क
एसएसपी ने उत्कृष्ठ कार्य करने वाले 63 अधिकारियो/कर्मचारियों को प्रशस्ति पत्र देकर किया सम्मानित
पलटन बाजार में पुलिस द्वारा किया गया फायर मॉक ड्रिल का अभ्यास, मॉक ड्रिल के दौरान दमकल के 2 बडे वाहनो द्वारा अलग-अलग मार्गो से पलटन बाजार में किया गया प्रवेश, पलटन बाजार में पुलिस का सत्यापन अभियान जारी, 40 से अधिक संदिग्ध व्यक्तियों को थाने लाकर की गई सत्यापन की कार्यवाही