September 7, 2024

ghatikigoonj

newsindia

कांग्रेस नेत्री अनुकृति गोसाई ने थामा बीजेपी का दामन, कांग्रेस से उधमसिंह नगर की जिला पंचायत अध्यक्ष रेणु गंगवार व सुरेश गंगवार ने भी की बीजेपी ज्वाइन

देहरादून

बीजेपी के कुनबा बढ़ने का सिलसला लगातार जारी

कांग्रेस नेत्री अनुकृति गोसाई ने थामा बीजेपी का दामन

अनुकृति गोसाई 2022 में लैंसडाउन विधानसभा से कांग्रेस के टिकट पर लड़ चुकी चुनाव

कांग्रेस से उधमसिंह नगर की जिला पंचायत अध्यक्ष रेणु गंगवार व सुरेश गंगवार ने की बीजेपी ज्वाइन

प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने पार्टी पटका पहनाकर कराई ज्वाइन

भाजपा की रीति और नीति से प्रभावित होकर की पार्टी जॉइन

प्रदेश की जनता ने दिल खोलकर मोदी जी के पक्ष में मतदान किया है- प्रदेश अध्यक्ष

जनता मोदी के नेतृत्व में विकसित भारत का निर्माण चाहती है- प्रदेश अध्यक्ष

मोदी जी के 10 वर्ष का कार्यकाल देखकर अपनी मोहर लगाई है- प्रदेश अध्यक्ष

4 जून को मोदी जी के 400 पार की माला में 5 कमल उत्तराखंड के भी शामिल होंगे- प्रदेश अध्यक्ष

विपक्षी दलों के नेता ने पहली ही हार स्वीकार करके वोटिंग केंद्र तक जानी की भी जहमत नहीं उठाई- प्रदेश अध्यक्ष

85 वर्ष से उपर के मतदाताओं का मतदान भी सरकार की और से बढ़ चढ़कर करवाया गया है- प्रदेश अध्यक्ष

You may have missed