June 15, 2025

ghatikigoonj

newsindia

डीआईटी यूनिवर्सिटी ने आकर्षक कार्यक्रम के साथ मनाया अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस

देहरादून

डीआईटी यूनिवर्सिटी ने सुबह 8:30 बजे से शुरू होकर चाणक्य हॉल में एक आकर्षक कार्यक्रम के साथ अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस 2024 मनाया। यह कार्यक्रम प्रोफेसर जी.टी. कुलकर्णी, SOPPHI के डीन, और सिविल इंजीनियरिंग विभाग से डॉ. शुलंकी पाल के विशेषज्ञ मार्गदर्शन में आयोजित किया गया था।
प्रतिभागियों ने एक व्यापक योग प्रोटोकॉल अभ्यास के साथ शुरुआत की, जिसके बाद प्राणायाम के सत्र और निर्देशित ध्यान के साथ विविध योग आसन की एक श्रृंखला हुई। माहौल जीवंत था, छात्रों, शिक्षकों और स्टाफ सदस्यों ने अनुकरणीय भागीदारी और उत्साह का प्रदर्शन किया, जो समुदाय के भीतर स्वास्थ्य और कल्याण को बढ़ावा देने के लिए विश्वविद्यालय की मजबूत प्रतिबद्धता को दर्शाता है। कार्यक्रम का सफल आयोजन राष्ट्रीय सेवा योजना के प्रकोष्ठ द्वारा किया गया।
कार्यक्रम का संचालन डा. नवीन सिंघल, चीफ प्रॉक्टर ने किया। डा नीरज सेठिया, डा विजय राना,डा मनोज भटनागर, डा प्रवीन कुमार, डा आंचल शर्मा आदि ने कार्यक्रम में सहभागिता की।

You may have missed