September 13, 2024

ghatikigoonj

newsindia

डूब रहे कावंडियों को सकुशल बचाकर दून पुलिस फिर बनी रक्षक, त्रिवेणी घाट पर दो कावंडियों को को डूबने से बचाया

देहरादून

कांवड मेला के दौरान श्रद्धालुओं की सुरक्षा की दृष्टि से वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा सभी घाटों/गंगा के किनारे तटों पर जल पुलिस को ड्यूटी हेतु नियुक्त कर सुरक्षा सम्बन्धी निर्देश दिये गये हैं।
आज दिनांक: 24-07-24 की सांय दो कावडिये जल भरने के दौरान अचानक पैर फिसलने के कारण नदी के तेज बहाव में बह गये तथा डूबने लगे, जिस पर ड्यूटी पर नियुक्त जल पुलिस कर्मियों द्वारा तत्परता दिखाते हुए बिना अपनी जान की परवाह किये नदी के तेज बहाव से डूबते हुए कांवडियों को सकुशल बचाया गया। जिस पर वहां उपस्थित कावडियों के अन्य समूहों द्वारा उत्तराखण्ड पुलिस की कार्यशैली की प्रशंसा करते हुए दून पुलिस का आभार प्रकट किया गया।

*बचाए गए दोनों व्यक्तियों का विवरण*:
1) रिंकू उर्फ अभिषेक बथेड़ी पुत्र किशन सिंह उम्र 30 वर्ष
2) अनिल बथेड़ी पुत्र कबूल सिंह उम्र 35 वर्ष निवासी गुड़गांव हरियाणा

*जल पुलिस/रेस्क्यू टीम*
(1) हे0 का0हरीश सिंह गुसाईं
(2) हे0का0 चैतन्य कुमार
(3) गोताखोर विनोद सेमवाल
*आपदा राहत दल 40 वाहिनी हरिद्वार*
(4) हे0 कानि वीरेंद्र कुमार
(5) का0 अनिल चौधरी
(6) का0वीरेंद्र सिंह

You may have missed