April 22, 2025

ghatikigoonj

newsindia

3 किलो 70 ग्राम अवैध गांजे के साथ एक नशा तस्कर को दून पुलिस किया गिरफ्तार

देहरादून

मा0 मुख्य मंत्री उत्तराखण्ड के विजन *”ड्रग फ्री देवभूमि 2025″* को सार्थक करने के उद्देश्य से वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा सभी अधिनस्तो को अपने-अपने थाना क्षेत्रों में अवैध मादक पदार्थों/शराब की तस्करी में लिप्त अभियुक्तों को चिन्हित करते हुए उनके विरूद्ध कठोर कार्यवाही किये जाने हेतु निर्देश निर्गत किये गये हैं।

निर्गत निर्देशों के क्रम में कोतवाली कैंट पुलिस द्वारा चैकिंगके दौरान बिंदाल पुल के पास लीची बाग के आगे ग्राउंड के पास से एक अभियुक्त रोशन साहनी पुत्र मिथलेश साहनी निवासी ग्राम बिसौल थाना बिशनपुर जिला दरभंगा बिहार हाल पता शिवनगर सेलाकुई देहरादून उम्र 32 वर्ष को 03 किलो 70 ग्राम अवैध गांजे के साथ गिरफ्तार किया गया तथा उक्त सन्दर्भ मे कोतवाली कैंट पर मु0अ0सं0-153/24 धारा-8/20/29 एनडीपीएस एक्ट का अभियोग पंजीकृत किया।

पूछताछ के दौरान अभियुक्त ने बताया कि वो उक्त गांजा बिहार के मुजफ्फरपुर से एक व्यक्ति से खरीदकर लाया था, जिसे वह छोटी छोटी पुड़िया बनाकर विभिन्न स्थानों पर स्थानीय लोगो को बेचता है। अभियुक्त पूर्व में भी चोरी व मादक पदार्थो की तस्करी में कई बार जेल जा चुका है।

*विवरण गिरफ्तार अभियुक्त’ -*

रोशन साहनी पुत्र मिथलेश साहनी निवासी ग्राम बिसौल, थाना बिशनपुर जिला दरभंगा, बिहार, हाल पता शिवनगर, सेलाकुई, देहरादून, उम्र 32 वर्ष

*बरामदगी:-*

03 किलो 70 ग्राम अवैध गांजा

*अपराधिक इतिहास अभियुक्त’-*
1- मु0अ0सं0: 142 / 2017 धारा 380/454/411 आईपीसी, थाना वसंत विहार
2- मु0अ0सं0: 143/ 2017 धारा 380/454/411 आईपीसी, थाना वसंत विहार
3- मु0अ0सं0: 273/ 2017 धारा 380/457/411 आईपीसी, थाना रायपुर,
4- मु0अ0सं0: 75/ 2020 धारा 8/20/60 एनडीपीएस एक्ट, थाना सेलाकुई
5- मु0अ0सं0: 73/2021 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट, थाना सेलाकुई
6- मु0अ0सं0: 87/ 23 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट, कोतवाली कैंट देहरादून

*’पुलिस टीम’*
01- म०उ०नि० विनयता चौहान कोतवाली कैंट
02- कां० मनोज
03- कां० योगेश सैनी

You may have missed