देहरादून
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून को गोपनीय माध्यम से नशा तस्करों द्वारा आवश्यक सेवाओं के वाहनों की आड में मादक पदार्थों की तस्करी करने की सूचना प्राप्त हुई थी, जिसके समबन्ध में एसएसपी देहरादून द्वारा सभी थाना प्रभारियों को अपने-अपने थाना क्षेत्रों में ऐसे वाहनों की भी नियमित रूप से चैकिंग सुनिश्चित करने के निर्देश दिये गये थे। इसी क्रम में दिनांक: 29-04-24 की रात्रि में थाना कैण्ट पुलिस द्वारा भत्ता ग्राउंड बिंदाल के पास एक एम्बुलेंस वाहन सख्या: यू0के0-07-एयू-2046 को संदिग्धता के आधार पर रोक कर चैक किया गया तो एंबुलेंस चालक रवि पुत्र जगदीश सिंह निवासी शास्त्री नगर सीमाद्वार थाना बसंत विहार के पास से 6.20 ग्राम अवैध स्मैक बरामद हुई। अभियुक्त के विरूद्ध धारा: 8/21/60 एनडीपीएस एक्ट का अभियोग पंजीकृत किया गया।
पूछताछ में अभियुक्त द्वारा बताया गया कि उसने अपनी प्राइेवट एम्बुलेंस को पिछले तीन-चार माह से कान्ट्रैक्ट बेस पर दून अस्पताल में लगाया है, वह स्वंय उक्त एम्बुलेंस को चलाता है तथा मरीजों को ले जाने की आड में उक्त एम्बुलेंस के माध्यम से मादक पदार्थाे की तस्करी करता है, आज भी वह उक्त स्मैक को सपेरा बस्ती क्षेत्र के एक व्यक्ति से खरीदकर लाया था, जिसे वह अलग- अलग शिक्षण संस्थानों में अध्ययनरत छात्रों को बेचने की फिराक में था।
*नाम पता अभियुक्त: -*
रवि पुत्र जगदीश सिंह निवासी शास्त्री नगर सीमाद्वार थाना वसंत विहार जनपद देहरादूनउम्र-25 वर्ष।
*बरामदगीः-*
6.20 ग्राम अवैध स्मैक
*पुलिस टीम:-*
1- म0उ0नि0 विनेयता चौहान
2- कानि0 मनोज
3- कानि0 योगेश
The post एंबुलेंस की आड में अवैध मादक पदार्थ की तस्करी करते 1 अभियुक्त को दून पुलिस ने किया गिरफ्तार first appeared on Doonhulchul.
More Stories
राष्ट्रीय जनसम्पर्क दिवस पर “रिसपॉन्सिबल यूज ऑफ आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस : रोल ऑफ पब्लिक रिलेशन’’ पर परिचर्चा, एआई के दौर में भी मानवता को बनाए रखना जरूरी: डीजी सूचना
चारधाम यात्रा के बेहतर प्रबंधन, वनाग्नि को रोकने और पेयजल की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित की जाए- मुख्यमंत्री
आखिरकार पकड़ में आ गया उत्तर-प्रदेश का शातिर हिस्ट्रीशीटर/वांछित अभियुक्त, 14 वर्षों से लगातार फरार चल रहा था मुजफ्फरनगर का हिस्ट्रीशीटर