January 21, 2025

ghatikigoonj

newsindia

हर्बल फैक्ट्री की आड मे नशीली दवाइयों का निर्माण व विक्रय करने वाले वांछित अभियक्त को दून पुलिस ने किया गिरफ्तार

देहरादून

मुख्यमंत्री उत्तराखंड के ड्रग्स फ्री देवभूमि 2025 के विजन को साकार करने हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा सभी अधीनस्थों को अपने-अपने क्षेत्र में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी तथा नशे के कारोबार में लिप्त अभियुक्तों को चिन्हित करते हुए उनके विरुद्ध कठोर कार्रवाई किए जाने हेतु निर्देश निर्गत किए गए हैं।

उक्त क्रम मे थाना सहसपुर, एएनटीएफ टीम, एवं औषधि/एफडीए विजिलेन्स टीम (drugs deptt team) देहरादून द्वारा दिनांक 05.12.2024 को लांघा रोड स्थित काया साईकिल गोदाम के पास ग्रीन हर्बल नाम की फैक्ट्री की बिल्डिंग से अवैध रुप से तैयार की जा रही नशीली दवाईयो एवं सिरप की भारी मात्रा मे बरामदगी करते हुए 03 अभियुक्तगण 1-संजय कुमार 2- शिवकुमार 3- रहमान को अन्तर्गत धारा 8/22(सी)/29 एनडीपीएस एक्ट के तहत नियमानुसार गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था। घटना में 02 अन्य अभियुक्त ऋषभ जैन व कन्हैया लाल फरार चल रहे थे, जिनकी गिरफ्तारी हेतु पुलिस टीम द्वारा उनके सभी संभावित स्थानों पर लगातार दबिशें दी जा रही थी, साथ ही सुरागरसी पतारसी करते हुए मुखबिर तंत्र के माध्यम से भी जानकारियां एकत्रित की जा रही थी। पुलिस टीम द्वारा किये जा रहे प्रयासों के परिणाम स्वरूप दिनांक: 14-12-24 को घटना में वांछित अभियुक्त कन्हैया लाल को मुखबिर की सूचना पर पुलिस द्वारा बस स्टेशन हर्बटपुर के पास से गिरफ्तार किया गया।

अभियुक्त से पूछताछ में उसके द्वारा नकली दवाइयां के निर्माण के लिए अलग-अलग फैक्ट्री से कच्चा माल लाने के संबंध में जानकारी दी गई, अभियुक्त से प्राप्त जानकारी के आधार पर पुलिस द्वारा अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।

*विवरण गिरफ्तार अभियुक्त:-*

1- कन्हैया लाल पुत्र मोर मुकुट सिंह निवासी ग्राम नागल घनी पो0ओ0 नौगांव तहसील व थाना सादाबाद जिला मथुरा उ0प्र0 हाल पता: प्रगति विहार थाना सेलाकुई जनपद देहरादून उम्र- 42 वर्ष

*पुलिस टीम:-*
1-व0उ0नि0 विकास रावत, थाना सहसपुर
2-उ0नि0 सतेन्द्र भाटी, (विवेचक )
3- कानि0 1747 मंदीप गिरी,

You may have missed