देहरादून
दिनांक 30/11/2024 को शिकायतकर्ता श्री अखिलेश शर्मा अधिवक्ता निवासी ग्राम पौंधा, प्रेम नगर देहरादून द्वारा थाने पर आकर एक लिखित तहरीर दी की दिनांक 30/11/2024 को वह अपने भाई नवदीप शर्मा पुत्र स्व0 श्री संदीप शर्मा के साथ अपनी स्कूटी से प्रेम नगर सब्जी मंडी सब्जी खरीदने जा रहे थे तभी सामने सड़क पर खड़े स्कूटी सवार व्यक्ति व उनके साथियों द्वारा वादी व उसके भाई के साथ मारपीट कर उनका मोबाइल फोन लूट लिया। वादी द्वारा दी गयी लिखित तहरीर के आधार पर थाना प्रेमनगर पर मु0अ0सं0- 237/24 , धारा 115(2)/118,191(2)309(4) BNS, पंजीकृत किया गया।
घटना की संवेदनशीलता के दृष्टिगत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा दिये गए निर्देशों पर थानाध्यक्ष प्रेमनगर द्वारा पुलिस टीम का गठन किया गया। गठित टीम द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए सुरागरसी/पतारसी करते हुए मुखबिर के माध्यम से अभियुक्तों ले संबंध में जानकारी एकत्रित की गई तथ आज दिनांक 03/12/2024 को मुखबिर की सूचना पर घटना में शामिल 02 अभियुक्तों 1- शिवा कश्यप पुत्र राजेश कुमार निवासी बी 1, विंग नंबर 7, प्रेमनगर देहरादून तथा 2- हन्नी वासन उर्फ गुल्लू पुत्र स्व० जगमोहन वासन मकान नंबर 18/2 विंग नंबर 6, प्रेम नगर, देहरादून को घटना में लूटे गए मोबाइल फोन 1. VIVO Y73, ब्लैक रंग 2. I phone 12 के साथ प्रेमनगर क्षेत्र में विंग नंबर 06 से गिरफ्तार किया गया। घटना में शामिल अन्य अभियुक्तो की तलाश जारी है।
*नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त :-*
1- शिवा कश्यप पुत्र राजेश कुमार कश्यप निवासी b1 विंग नंबर 7, प्रेम नगर देहरादून।
2- हन्नी वासन उर्फ गुल्लू पुत्र स्वर्गीय जगमोहन वजन उम्र निवासी बैरेक नंबर 18/2 विंग नंबर 6, प्रेम नगर, देहरादून, उम्र 33 वर्ष।
*बरामदगी*-
1- 01 मोबाइल फोन VIVO y73 ब्लैक रंग,
2- 01 मोबाइल फोन आईफोन 12 ब्लैक रंग।
*पुलिस टीम :-*
1- उ०नि० जगमोहन सिंह राणा
2- कां० सतीश कुमार
3- कां० सतेन्द्र कुमार
4- हे०कां० किरन कुमार, *(एसओजी देहरादून)*
More Stories
कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेन्द्र भट्ट को स्मृति चिन्ह देकर किया अभिनन्दन
मुख्यमंत्री ने शिक्षाविद् व चिन्तक डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की
मुख्यमंत्री के निर्देशन में फ्रंटफुट पर जिला प्रशासन, दर्जनों मोबाईल टावर सील, एक बाद एक बड़े एक्शन