ऋषिकेश
आज दिनांक 29/07/2024 को त्रिवेणी घाट पर जल पुलिस की टीम द्वारा गस्त के दौरान समय लगभग 19:30 बजे गंगा जी के बीचोबीच तेज बहाव में एक व्यक्ति को बहते हुए देखा, पुलिस कर्मियों द्वारा बिना वक्त गंवाए युवक को बचाने के लिए गंगा जी में छलांग लगा दी। गंगा जी का बहाव तेज होने के कारण जल पुलिस कर्मियों को युवक को बचाने में लगभग 200 मीटर आगे घाट के अंतिम छोर के पास सफलता हाथ लगी। टीम द्वारा युवक को गंगा जी बाहर निकाल कर चौकी लाया गया। पूछताछ करने पर व्यक्ति द्वारा अपना नाम जय पुत्र चरण सिंह तथा अपने साथियों के साथ माजरा जज्जर हरियाणा से डाक कावड़ लेकर हरिद्वार/ऋषिकेश आना बताया गया, साथ ही बताया कि उसके अन्य साथी धर्मशाला में रुके है, तथा वह गंगा स्नान करने के लिए अकेले ही गंगा घाट पर आ गया। इस दौरान गंगा जी मे तैरने के लिए वह शिवमूर्ति के पास से गंगा जी मे उतरा व नहाने लगा, नहाने के दौरान उसका पैर फिसल गया जिससे वह गंगा जी के तेज बहाव में बह गया।
*बचाव टीम के सदस्य*
*(1) हेड कांस्टेबल जलपुलिस चैतन्य त्यागी*
*(2) हेडकांस्टेबल जलपुलिस हरीश गुसाईं*
*(3) गोताखोर जल पुलिस विनोद सेमवाल*
आपदा राहत दल कर्मी
(1)HC वीरेंद्र कुमार
(2)C अनिल कुमार
More Stories
इस खिलाड़ी ने जीत लिया सभी का दिल, बिना उचित जूते के जीता ब्रॉन्ज़ मेडल, उत्तराखंड विशेष प्रमुख सचिव खेल अमित सिन्हा ने कांस्य पदक विजेता सोनिया को किया सम्मानित
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी एवं उत्तराखंड के मुख्यमंत्री धामी ने पौड़ी जिले के यमकेश्वर विकासखंड के अंतर्गत राजकीय प्राथमिक विद्यालय ठांगर का नव निर्माण, सौंदर्यीकरण कार्य एंव ग्राम पंचुर बारात घर का किया लोकार्पण
मुख्यमंत्री धामी ने हिमालयन सांस्कृतिक ऑडिटोरियम गढ़ीकैंट में कृषि, उद्यान, समाज कल्याण विभाग में चयनित कुल 609 अभ्यर्थियों को किये नियुक्ति पत्र प्रदान