October 15, 2024

ghatikigoonj

newsindia

बरसाती नाले में बही दो बच्चियों के लिए देवदूत बनी दून पुलिस, तेज बारिश के कारण चंद्रबनी क्षेत्र में बरसाती नाले में 2 बच्चियों के बहने की सूचना पर की त्वरित कार्यवाही, स्थानीय लोगो की सहायता से दोनों बच्चियों को ढूढ़कर किया सकुशल रेस्क्यू

देहरादून

आज दिनांक 10/09/2024 को दोपहर के समय कोतवाली पटेल नगर को कंट्रोल रूम के माध्यम से चंद्रबनी शांति विहार क्षेत्र में दो लड़कियों के बरसाती नाले में बहने की सूचना प्राप्त हुई थी, उक्त सूचना पर चौकी प्रभारी आईएसबीटी मय पुलिस बल के तत्काल घटनास्थल पर पहुंचे तथा नाले में बही दोनों बच्चियों की तलाश हेतु आस पास के क्षेत्र में नाले के किनारे सर्च एंड रेस्क्यू अभियान चलाया गया। सर्च अभियान के दौरान पुलिस टीम द्वारा वाइल्डलाइफ के पास नाले से दोनों बच्चियों को ढूंढ कर स्थानीय लोगों की सहायता से उन्हें नाले से सकुशल रेस्क्यू किया गया। बच्चियों के सकुशल मिलने पर उनके परिजनों द्वारा पुलिस द्वारा की गई त्वरित कार्रवाई की प्रशंसा करते हुए पुलिस तथा बचाव कार्य मे सहयोग करने वाले स्थानीय लोगों का आभार व्यक्त किया गया।

You may have missed