October 15, 2024

ghatikigoonj

newsindia

बसंत विहार क्षेत्र में हुई डकैती की घटना में मुख्य अभियुक्त को रिमांड पर देहरादून लाई दून पुलिस

देहरादून

दिनांक 13 अप्रैल 24 को बसंत विहार क्षेत्र में पर्ल हाइट में हुई डकैती की घटना के संबंध में थाना बसंत विहार पर मुकदमा अपराध संख्या 76/24 धारा 34/ 120 (B)/ 342 /365/ 384 /395/ 397 /411/ 506 आईपीसी पंजीकृत किया गया था, उक्त अभियोग में पुलिस द्वारा पूर्व में 04 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था, घटना के मुख्य अभियुक्त कपिल कुमार उर्फ रावण पुत्र निर्दोष कुमार निवासी नियामू थाना चरथावल उत्तर प्रदेश उम्र 35 वर्ष, को पूर्व में हापुड़ पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया था, जो वर्तमान में डासना जेल उत्तर प्रदेश में बंद था। पुलिस द्वारा मुकदमा उपरोक्त में ठोस पैरवी करते हुए मा० न्यायालय से अभियुक्त का 02 दिवस का पीसीआर लिया गया।

पीसीआर के दौरान पुलिस द्वारा अभियुक्त कपिल कुमार उर्फ रावण से गहनता से पूछताछ करते हुए उसकी निशानदेही पर घटना से संबंधित माल एक अंगूठी, एक चैन तथा एक पेंडल (कीमत लगभग 3,10,000/=) को आरव फॉर्म से पहले सुंदरपुर, सहारनपुर से बरामद किया गया।

*नाम पता अभियुक्त*

कपिल कुमार उर्फ रावण पुत्र निर्दोष कुमार निवासी नियामु, थाना चरथावल, उत्तर प्रदेश, उम्र 35 वर्ष

*बरामदगी माल*

1- अंगूठी- 01
2- चेन= 01
3- पेंडल =01
*( बरामद ज्वैलरी की अनुमानित कीमत 3,10,000/-)*

*पुलिस टीम*

1- व०उ०नि० दुर्गेश कोठियाल, थाना बसंत विहार देहरादून
2- उ०नि० सुनील नेगी
3- हे०का० जीवन सिंह
4- का० अनिल

You may have missed