September 13, 2024

ghatikigoonj

newsindia

नशा तस्करों के विरूद्ध दून पुलिस को मिली एक और सफलता, 6 लाख रु० अनुमानित कीमत की 21 ग्राम अवैध स्मैक के साथ 1 नशा तस्कर को दून पुलिस ने किया गिरफ्तार

देहरादून

मुख्यमंत्री, उत्तराखंड के *”ड्रग्स फ्री देवभूमि 2025″* के विजन को सार्थक बनाने हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा अवैध मादक पदार्थों/ नशा तस्करों को चिन्हित करते हुए उनके विरूद्ध कठोर वैधानिक कार्यवाही किये जाने हेतु सभी अधीनस्थों को निर्देश दिए गये है। जिसके अनुपालन में दून पुलिस द्वारा लगातार नशा तस्करों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही की जा रही है।

इसी क्रम में दिनांक 02-08-2024 को थाना पटेलनगर क्षेत्रान्तर्गत चैकिंग के दौरान पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना पर 01 अभियुक्त सलमान पुत्र सफीक निवासी ग्राम नूरपुर कस्बा ईस्लाम नगर थाना नूरपुर जनपद बिजनौर उत्तर प्रदेश उम्र-27 वर्ष को विजिलेन्स रोड से गिरफ्तार किया गय, जिसके कब्जे से कुल 21.00 ग्राम अवैध स्मैक बरामद की गई । अभियुक्त के विरुद्व थाना पटेलनगर पर मु0अ0सं0: 481/2024 धारा 8/21/29 एनडीपीएस एक्ट के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया।

*विवरण गिरफ्तार अभियुक्त:-*

1- सलमान पुत्र सफीक निवासी ग्राम नूरपुर कस्बा ईस्लाम नगर थाना नूरपुर जनपद बिजनौर उत्तर प्रदेश उम्र-27 वर्ष ।

*बरामदगीः-*
अवैध स्मैक कुल 21 ग्राम

*पुलिस टीम :-*
1-उ0नि0 धनीराम पुरोहित
2- हेड कानि0 मनोज कुमार
3- कानि0 विनोद बंगारी
4- कानि0 रुसेन्द्र सैनी

You may have missed