September 13, 2024

ghatikigoonj

newsindia

रेस कोर्स में रिटायर कर्नल के घर हुई नकबजनी की घटना का दून पुलिस ने किया खुलासा

देहरादून

दिनांक 25/08/24 को वादी रमेश देव लोहटिया निवासी 6/7 गोविन्द नगर रेसकोर्स थाना नेहरू कॉलोनी द्वारा थाना नेहरुकोलोनी पर आकर एक शिकायती प्रार्थना पत्र दिया कि उनके घर से अज्ञात व्यक्तियों द्वारा रात्रि में दरवाजा तोड़कर घर से ज्वैलरी व नगदी चोरी कर ली गयी है।उक्त सूचना पर थानाध्यक्ष नेहरू कॉलोनी तत्काल पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे तथा वादी से घर मे घटित चोरी की घटना के संबंध में जानकारी जुटायी। उक्त घटना के संबंध में उच्चाधिकारी गणों को अवगत कराया गया तथा घटना के संबंध मे प्राप्त तहरीर पर तत्काल थाना नेहरुकोलोनी पर मु0अ0सं0- 280/24 धारा- 305(a) भा0न्या0स0 पंजीकृत किया गया।

घटना के अनावरण हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा दिए गए निर्देशों पर थाना स्तर पर थानाध्यक्ष नेहरुकोलोनी के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया। गठित टीम द्वारा घटनास्थल का निरीक्षण कर आस पास लगे cctv कैमरों को चैक किया गया तथा घटना करने वाले संदिग्ध व्यक्तियों की पहचान के लिए मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया गया।

घटनास्थल के आसपास लगे cctv कैमरों के अवलोकन में पुलिस टीम को दो संदिग्ध युवकों की फुटेज प्राप्त हुई। संदिग्ध दिख रहे युवकों की खोजबीन हेतु उनके हुलिए से मुखबिर तंत्र को अवगत कराया गया, पुलिस टीम के अथक प्रयासों से दिनांक 29/08/24 को पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर दीपनगर रेलवे ग्राउंड से घटना को अंजाम देने वाले दो विधि विवादित किशोरों को संरक्षण में लिया गया, जिनके कब्जे से घटना में चोरी की गई लगभग 03 लाख रुपये कीमत की शत प्रतिशत ज्वैलरी बरामद की गई। दोनों विधि विवादित किशोरों को आज किशोर न्यायालय बोर्ड में पेश किया जा रहा है।

*बरामदगी*

घटना में चोरी की गई लगभग 03 लाख रुपये कीमत की ज्वैलरी

*पुलिस टीम*

1-उ0नि0 प्रवीण पुंडीर, चौकी प्रभारी फव्वारा चौक
2- का0 श्रीकांत ध्यानी
3- का0 बृजमोहन
4-का0 आशीष राठी
5- का0 मुकेश कंडारी
6-का0 कमलेश सजवान
7- का0 मुकेश जोशी
8- का0 अनिल नेगी
9- हे0का0 किरण कुमार (SOG देहरादून)

You may have missed