September 7, 2024

ghatikigoonj

newsindia

सेलाकुई क्षेत्र के सुंदरबन के पास झुग्गी झोपड़ी में लगी आग में फंसे व्यक्तियों को दून पुलिस ने किया सकुशल रेस्क्यू , 35 झोपड़ियां जलकर हुई खाक

देहरादून

आज दिनाँक 05-05-24 को थाना सेलाकुई को सूचना प्राप्त हुई कि भाववाला क्षेत्र सुंदरवन के पास झुग्गी झोपड़िया में अचानक से आग लग गई है जिससे सम्भवत: कोई बडी दुर्घटना घटित हो सकती है। उक्त सूचना पर थानाध्यक्ष सेलाकुई मय पुलिस बल के तत्काल मौके पर पहुंचे तथा फायर स्टेशन सेलाकुई से दमकल के वाहनों को मौके पर पहुंचने हेतु अवगत कराया गया। पुलिस टीम द्वारा तत्काल राहत एवं बचाव कार्य प्रारम्भ करते हुए झोपड़ियां के अंदर फंसे व्यक्तियों को सकुशल बाहर निकल गया । मौके पर दमकल के वाहनों द्वारा आग पर काबू पाया गया। पुलिस द्वारा की गई त्वरित कार्यवाही से घटना में कोई जनहानि नहीं हुई है, मौके पर आग से लगभग 30 से 35 झोपड़ियां जल गई है तथा अन्दर रखा. सामान भी जल गया हैआग से हुई क्षति का आंकलन किया जा रहा है। क्षेत्राधिकारी प्रेमनगर श्रीमती रीना राठौर के नेतृत्व में थाना सेलाकुई तथा फायर ब्रिगेड़ सेलाकुई की टीम ने चलाया रेस्क्यू अभियान। आग लगने के विस्तृत कारणों की जांच की जा रही है।

The post सेलाकुई क्षेत्र के सुंदरबन के पास झुग्गी झोपड़ी में लगी आग में फंसे व्यक्तियों को दून पुलिस ने किया सकुशल रेस्क्यू , 35 झोपड़ियां जलकर हुई खाक first appeared on Doonhulchul.

You may have missed