देहरादून
देहरादून के उत्कर्ष त्यागी आई.एम.ए. देहरादून से पास आउट होकर सेना में अफसर बने हैं। उत्कर्ष ने एन.डी.ए. खड़कवासला पुणे और आई.एम.ए. देहरादून से सेना की ट्रेनिंग पूरी की है। 8 जून 2024 को सेना में लेफ्टिनेंट कमीशंड होकर उत्कर्ष ने टैक्निकल आर्म ई.एम.ई. को ज्वाइन किया है।
ले० उत्कर्ष के पिता डॉ० योगेश कुमार त्यागी डी.आई.टी. विश्वविद्यालय में प्रोफेसर हैं और उनकी माँ सारिका त्यागी गृहिणी हैं। बचपन से ही मेधावी छात्र रहे उत्कर्ष का सपना शुरू से ही सेना में अफसर बनने का रहा। उत्कर्ष ने बारहवीं तक शिक्षा डी.पी.एस. देहरादून से प्राप्त की। तत्पश्चात् डीआईटी विश्वविद्यालय में प्रवेश लिया। उत्कर्ष के छोटे भाई सार्थक त्यागी, जो जालंधर से मैनेजमेंट की पढ़ाई कर रहे हैं, को भी उन पर गर्व है। उत्कर्ष के माता-पिता और समस्त परिवारीजन उनकी इस उपलब्धि पर गौरवान्वित महसूस कर रहे है।
More Stories
मुख्यमंत्री धामी की घोषणा के क्रम में पंचकेदारों में से द्वितीय केदार मद्महेश्वर धाम को किया जाएगा विकसित, इसके साथ केदारनाथ धाम के अंतिम मोटर पड़ाव गौरीकुंड स्थित मां गौरी के मंदिर का भी किया जाएगा सौंदर्यीकरण
देहरादून में नामी खाद्य प्रतिष्ठानों पर छापेमारी, एक नामी शिक्षण संस्थान के किचन से भी लिए सैपल, नोटिस जारी, मानकों का पालन न करने पर होगी कार्रवाई– डा. आर. राजेश कुमार
डोर टू डोर कूडा एकत्रणीकरण में कार्य कर रही कम्पनीयो पर सख्त हुये नगर आयुक्त , दी कठोर चेतावनी