April 22, 2025

ghatikigoonj

newsindia

शराब के नशे में चूर कार चालक ने बुलेट सवार दो लोगो को मारी जोरदार टक्कर, हादसे में बाल -बाल बचे सवार, देहरादून के सहत्रधारा रोड की घटना

देहरादून

देहरादून के सहत्रधारा रोड मे दुर्गम मोड़ पर एक होंडा डब्लू आर वी मे महिला मित्र के साथ रंगरेलिया मनाते हुए तेज रफ्तार मे चलती कार ने बुलेट सवार दो लोगो को जोरदार टक्कर मार दी। खतरनाक मोड पर तेजी रफ्तार का अंदाजा इसी बात से चलाया जा सकता है कि कार के दोनो एयरबैग खुल गये टक्कर लगने के बाद कार बुलेट के उपर चढ गई गनीमत रही की दोनो बाईक सवार छिटक कर दूर जा गिरे वरना बडा हादसा हो सकता था सूचना पर तुरंत राजपुर थाने मे तैनात राजकुमार शर्मा फोर्स ने फोर्स के साथ मौके पर पहुंचकर दोनो घायलो को उपचार हेतु और कार सवार तीन लोगो को शराब के नशे मे होने के चलते हिरासत मे लेकर मेडीकल हेतु अस्पताल भेज दिया इसी हंगामे के बीच कार मे सवार महिला मौके की नजाकत को समझते हुए मौके से फरार हो गई मौके पर पहुंच सब इंस्पेक्टर राजकुमार शर्मा ने बताया की दोनो पक्षी मे से कीसी ने भी तहरीर नही दी और अस्पताल मे ही समझोता कर लिया था जिसके बाद कोई कानूनी कार्यवाई अमल मे नही लाई गई। 

You may have missed