July 12, 2025

ghatikigoonj

newsindia

भाजपा मुख्यालय में सीनियर लीडरों की मौजूदगी में महत्वपूर्ण बैठक, चुनावी रणनीति पर मंथन कर दिया गया अंतिम रूप

देहरादून

लोकसभा चुनाव में 400 पार का तय लक्ष्य और भारी बहुमत से जीत हांसिल करने के लिए भारतीय जनता पार्टी कोई कोर कसर नही छोड़ना चाहती इसीलिए उत्तराखंड की पांचों सीटों पर भी भारी बहुमत पाने के लिए सोमवार को भाजपा मुख्यालय में सीनियर लीडरों की मौजूदगी में महत्वपूर्ण बैठक की गई। जिसमें सीएम पुष्कर सिंह धामी,प्रदेश चुनाव प्रभारी दुष्यंत गौतम और प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट, मंत्री सौरव बहुगुणा और सभी सांसद प्रत्याशी मौजूद रहे जहाँ चुनावी रणनीति पर मंथन कर अंतिम रूप दिया गया

प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने कहा की संगठन द्वारा लोकसभा चुनाव से संबंधित नामांकन एवं अन्य सभी तैयारियों को अंतिम रूप दे दिया है । इसके अतिरिक्त पीएम नरेंद्र मोदी, राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, गृहमंत्री अमित शाह समेत अन्य सभी स्टार प्रचारक को लेकर सभी लोकसभा सीटों से जानकारी ली गई है। जिसके आधार पर केंद्र से विचार विमर्श के बाद स्टार प्रचारकों को अंतिम सूची जारी की जाएगी। पार्टी ने तय किया है कि प्रत्येक बूथ के प्रत्येक पन्ने तक हमारे कार्यकर्ता पहुंचेंगे और जनता का आशीर्वाद हासिल लेंगे
वहीं मुख्यमंत्री धामी ने कहा, डबल इंजन की सरकार का दम प्रदेश के लोग देख रहे हैं, लिहाजा लोगों में मोदी जी को पुनः पीएम बनाने के लिए जबरदस्त उत्साह है । मोदी जी अक्सर कहते हैं कि उनका उत्तरखंड से कर्म और मर्म का रिश्ता है । एक परिवार की तरह वह प्रदेश का ख्याल रखते हैं लिहाजा अब समय हैं कि हम सब मिलकर अपने संरक्षक को पिछले दो चुनावों से भी अधिक मतों से पांचों सीट उन्हे जीतकर दें। आज देश मोदीमय हो गया है लिहाजा मोदी जी का प्रचंड बहुमत के साथ तीसरी बार प्रधानमंत्री बनना निश्चित है।

You may have missed