September 7, 2024

ghatikigoonj

newsindia

पुलिस लाइन देहरादून में आयोजित किया गया विदाई समारोह, सेवानिवृत्त होने वाले पुलिसकर्मियों को शॉल तथा स्मृति चिन्ह देकर दी भाव भीनी विदाई

देहरादून

आज पुलिस अधीक्षक ग्रामीण की उपस्थिति में पुलिस लाइन देहरादून में जनपद देहरादून से माह मार्च में सेवानिवृत्त होने वाले पुलिस कर्मियों के सेवानिवृत्ति पर विदाई समारोह का आयोजन किया गया’। विदाई समारोह के दौरान अपने सम्बोधन में पुलिस अधीक्षक ग्रामीण द्वारा सेवानिवृत्त होने वाले पुलिस कर्मियों के सेवानिवृत्त के पश्चात अच्छे स्वास्थय व दीर्द्यायु कि कामना करते हुए उन्हें शाल, स्मृति चिहन तथा उपहार देकर भावभीनी विदाई दी गयी तथा अपेक्षा की कि भविष्य में भी पुलिस को उनके अनुभवों का लाभ व मार्ग दर्शन मिलता रहेगा।

*आज सेवानिवृत्त होने वाले पुलिस कर्मियों का विवरण निम्नवत है।*

*01- श्रीमती सरस्वती तिवारी, मु0आ0 एल0आई0यू0,* इनका सेवाकाल कुल 30 वर्ष 16 दिवस का रहा। सेवाकाल के दौरान इनके द्वारा जनपद पौड़ी, हरिद्वार तथा जनपद देहरादून में अपनी सेवायें प्रदान की गयी।

*02- प्रदीप कुमार, मु0आ0 57 स०पु०* , इनका सेवाकाल कुल 22 वर्ष 05 माह 21 दिवस का रहा। सेवाकाल के दौरान इनके द्वारा जनपद हरिद्वार तथा जनपद देहरादून में अपनी सेवायें प्रदान की गयी।

*03- राम किशोर, धोबी,* इनका सेवाकाल कुल 34 वर्ष, 06 माह 15 दिवस का रहा। सेवाकाल के दौरान इनके द्वारा जनपद देहरादून में अपनी सेवायें प्रदान की गयी।
विदाई समारोह में पुलिस अधीक्षक ग्रामीण, क्षेत्राधिकारी डोईवाला/लाइन, प्रतिसार निरीक्षक पुलिस लाइन देहरादून, सेवानिवृत्त होने वाले अधिकारियों/कर्मचारियों के परिजनों के अतिरिक्त पुलिस परिवार के सदस्य भी मौजूद रहे।

You may have missed