September 7, 2024

ghatikigoonj

newsindia

नेहरुकोलोनी क्षेत्र में चलती कार में लगी आग, मौके पर ड्यूटी में तैनात पुलिस कर्मियों ने तत्परता दिखाते हुए कार में फॅसे 6 व्यक्तियों को निकाला बाहर

देहरादून

आज दिनांक 11/06/2024 को समय लगभग 11:00 बजे विधानसभा तिराहे के पास एक वाहन में अचानक आग लग गई, जिस पर मौके पर मौजूद पुलिस कर्मियों द्वारा तत्परता दिखाते हुए कार में फंसे लोगों को बाहर निकाला गया तथा घटना की सूचना फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई। मौके पर पहुंचे दमकल के वाहन द्वारा गाड़ी में लगी आग को बुझाया गया। घटना के संबंध में जानकारी करने पर ज्ञात हुआ कि कार सवार सभी व्यक्ति बिजनौर से देहरादून सहस्त्रधारा घूमने के लिए जा रहे थे, तभी विधानसभा तिराहे के पास अचानक कार में आग लग गई, आग से किसी प्रकार की कोई जन हानी नहीं हुई है, आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है।

You may have missed