नीरज कुमार
हरिद्वार। उत्तराखंड में नेशनल होम्यो फ्रेंडस की ओर से साइंटिफिक कांग्रेस एंड अवार्ड सेरेमनी का आयोजन पहली बार हरिद्वार धर्मनगरी में किया जा रहा है। जिसमें देश के होम्योपैथी विशेषज्ञ एक मंच पर आकर भिन्न—भिन्न बीमारियों के इलाज की पैथी को शेयर करेंगे। साथ ही विशेषज्ञों को सम्मानित भी किया जाएगा। कार्यक्रम में विशेषज्ञों द्वारा निकले निष्कर्षों की एक स्मारिका तैयार की जाएगी, ताकि भविष्य में उनका प्रयोग करते हुए सघन बीमारियों का इलाज किया जा सके।
कार्यक्रम संयोजक होम्योपैथी विशेषज्ञ एवं डॉ पवन सिंह ने बताया कि हरिद्वार में पहली बार नेशनल होम्यो फ्रेंडस की ओर से साइंटिफिक कांग्रेस एंड अवार्ड सेरेमनी का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि होम्यापैथी से सघन बीमारियों का उपचार संभव है। सघन बीमारियों के उपचार के लिए होम्योपैथी विशेषज्ञों ने अनेकों रिसर्च की हैं, इलाज की पैथी के बारे में एक दूसरे को जानकारी होनी चाहिए, ताकि बीमार व्यक्ति को समय रहते हुए इलाज का लाभ मिल सके। इसके लिए हरिद्वार में 25 फरवरी को कांफ्रेंस होने जा रही है। उन्होंने बताया कि कांफ्रेंस में होम्योपैथी विशेषज्ञ लखनउ से प्रो बीएन सिंह, डॉ गिरीश गुप्ता, डॉ ममता पंकज, डॉ निशांत कुमार श्रीवास्तव, बनारस से डॉ पीके मुखर्जी, राजस्थान से डॉ अमर सिंह शेखावत, दिल्ली से डॉ एके गुप्ता, डॉ दीपक शर्मा, कुशीनगर से डॉ अरुण गौतम, मुरादाबाद से डॉ एमपी सिंह, कई अवार्डों से सम्मानित डॉ भास्कर शर्मा, ग्यालियर से डॉ राजेश गुप्ता, गाजीपुर से डॉ विजेंद्र प्रताप सिंह, पंजाब से डॉ सुप्रिया सिंह आदि विशेषज्ञ शामिल होंगे। कार्यक्रम के लिए वानप्रस्थ आश्रम निर्धारित किया गया है। कार्यक्रम के बाद विशेषज्ञ उत्तराखंड में मिलने वाली जड़ी बूटियों के बारे में भी जानकारी प्राप्त करेंगे।
More Stories
जिला प्रशासन ने आमवाला में अवैधरूप से गैस सिलेंडर रिफिलिंग के गोरखधंधे का किया भंडाफोड़, 34 सिलेंडर किये जब्त
उपद्रवी छात्रों पर दून पुलिस की सख्ती, एस०पी० सिटी ने हॉस्टल/पीजी में रहने वाले छात्र/छात्राओं को ब्रीफ कर दी हिदायत, अराजकता किसी भी दशा में नही होगी बर्दाश्त, उपद्रवी छात्र बड़ी कार्यवाही के लिये रहे तैयार
रुद्रप्रयाग, चमोली, टिहरी और बागेश्वर के कुछ क्षेत्रों में बादल फटने की सूचना प्राप्त होते ही मुख्यमंत्री ने ली उच्चस्तरीय बैठक, जिलाधिकारियों से फोन पर वार्ता कर राहत एवं बचाव कार्यों को त्वरित गति से संचालित करने के दिए निर्देश