जोगेंद्र मावी, ब्यूरो
हरिद्वार। राजाजी पार्क की चीला रेंज में विगत सोमवार को इलेक्ट्रिक वाहन(ईवी) के दुर्घटनाग्रस्त हो जाने की वजह से रेंजर चीला श्री शैलेश घिल्डियाल, डिप्टी रेंजर श्री प्रमोद ध्यानी सहित चार लोगों की मृत्यु हो गई थी। वहीं, वार्डन आलोकी की तलाश चिल्ला नदी में जारी है। तलाश के लिए पानी भी बंद कर दिया है, करीब तीन किमी तक कर्मचारियों ने पूरा जाल बिछाया हुआ है। अंतिम संस्कार के दौरान दोनों अधिकारियों के व्यवहार को सभी ने सराहा। अंतिम संस्कार के दौरान सभी की आंखे नम रही।
मंगलवार को रेंजर चीला शैलेश घिल्डियाल, डिप्टी रेंजर प्रमोद ध्यानी के पार्थिव शरीर को अन्तिम संस्कार के लिए खड़खड़ी श्मशान घाट लाया गया, जहां पारम्परिक रीति-रिवाज से अन्तिम संस्कार करते हुए अश्रूपूरित विदाई दी गयी।
रेंजर शैलेष घिल्डियाल को मुखाग्नि उनके भाई पीएमओ में तैनात आईएएस अधिकारी मंगेश घिल्डियाल एवं छोटे भाई योगेश घिल्डियाल ने दी और प्रमोद ध्यानी को मुखाग्नि सुपुत्र- सार्थक व सन्नी ध्यानी एवं भाई विनोद ध्यानी ने दी।
श्री शैलेश घिल्डियाल एवं श्री प्रमोद ध्यानी को पूर्व कैबिनेट मंत्री एवं नगर विधायक मदन कौशिक, शैलेश घिल्डियाल के पिताश्री ब्रजमोहन घिल्डियाल, सतपाल ब्रह्मचारी, रविन्द्र जुगरान, जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल, वीसी एचआरडीए अंशुल सिंह, अपर जिलाधिकारी(वित्त एवं राजस्व) दीपेन्द्र सिंह नेगी, एचओडी वन अनूप मलिक, प्रमुख वन संरक्षक समीर सिन्हा, अपर प्रमुख वन संरक्षक निशान्त शर्मा, निदेशक राजाजी साकेत बडौला, संयुक्त मजिस्ट्रेट रूड़की दिवेश शाशनी, डीएफओ नीरज शर्मा, एसडीएम अजय बीर सिंह चौहान, डिप्टी कलक्टर मनीष सिंह, सिटी मजिस्ट्रेट रविन्द्र जुवॉंठा, सतीश घिल्डियाल, उदित घिल्डियाल, देवेश घिल्डियाल, रतनमणि डोभाल, प्रकाश, दिनेश, मोहन, हरीश, प्रदीप, परिजन, बड़ी संख्या में पदाधिकारी, पुलिस व प्रशासन के अधिकारी, जन-समूह ने श्रद्धांजलि देते हुये दिवंगत आत्माओं की शान्ति की कामना की तथा ईश्वर से शोक संतप्त परिजनों को यह दारूण दुःख सहन करने की शक्ति प्रदान करने के लिये प्रार्थना की।
More Stories
डेंगू रोकथाम को प्रभावी कदम उठायें सीएमओः डॉ. धन सिंह रावत, कहा, रेखीय विभाग से समन्वय बनाकर माइक्रोप्लान पर करें काम, जनता से अपील, आगामी दो माह तक डेंगू के प्रति रहें सतर्क
एसएसपी ने उत्कृष्ठ कार्य करने वाले 63 अधिकारियो/कर्मचारियों को प्रशस्ति पत्र देकर किया सम्मानित
पलटन बाजार में पुलिस द्वारा किया गया फायर मॉक ड्रिल का अभ्यास, मॉक ड्रिल के दौरान दमकल के 2 बडे वाहनो द्वारा अलग-अलग मार्गो से पलटन बाजार में किया गया प्रवेश, पलटन बाजार में पुलिस का सत्यापन अभियान जारी, 40 से अधिक संदिग्ध व्यक्तियों को थाने लाकर की गई सत्यापन की कार्यवाही