नई दिल्ली
कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने आज उत्तर पूर्वी दिल्ली लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत बुराड़ी विधानसभा के दरोगा मार्केट में उत्तर पूर्वी दिल्ली लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी मनोज तिवारी के समर्थन में आयोजित विशाल जनसभा को सम्बोधित कर उपस्थित लोगों से उत्तर पूर्वी दिल्ली लोकसभा सीट के भाजपा प्रत्याशी मनोज तिवारी के पक्ष में मतदान की अपील की। जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने जनता से 25 मई को इंडी गठबंधन के प्रत्याशी कन्हैया कुमार को वोटो की फ़ासी देने का आह्वान किया।
कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश का मान-सम्मान बढ़ा है। उन्होंने सभी मतदाताओं से मतदान का अधिकार प्रयोग कर देश के उज्ज्वल भविष्य के निर्माण में अपने दायित्वों का निर्वहन अवश्य करने की अपील की। मंत्री गणेश जोशी ने दिल्ली वासियों से आगामी 25 मई को अधिक संख्या में मतदान करने और देश के विकास में अपनी सहभागिता सुनिश्चित करने की अपील भी की। उन्होंने कहा भारतीय जनता पार्टी को नई दिल्ली समेत देशभर में अपार समर्थन मिल रहा है और देश की जनता प्रचंड बहुमत से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने जा रही है।
इस अवसर पर जिलाध्यक्ष पूनम चौहान, राज्यमंत्री कैलाश पंत, आरसी बंसल, निगम पार्षद अनिल त्यागी, मण्डल अध्यक्ष दिनेश चौहान, विधानसभा संयोजक दीपक त्यागी, प्रवासी प्रकोष्ठ के पूर्व संयोजक गिरीश बलुनी, सुरेन्द्र ढोडियाल सहित हज़ारो की संख्या में बीजेपी कार्यकर्ता एवं क्षेत्रीय जनता उपस्थित रही।

More Stories
14 दिसम्बर को नई दिल्ली के राम लीला मैदान में होने वाली विशाल ’’वोट चोर – गद्दी छोड़’’ महा रैली की तैयारी हेतु वरिष्ठ कांग्रेसजनों की बैठक का आयोजन
मुख्यमंत्री धामी ने भारत के प्रथम चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ स्व. जनरल बिपिन रावत की चतुर्थ पुण्यतिथि पर उनकी प्रतिमा पर पुष्पचक्र अर्पित कर दी श्रद्धांजलि
मुख्यमंत्री ने होमगार्ड्स स्थापना दिवस पर रैतिक परेड का किया निरीक्षण, सेवा प्रदत्त एवं दिवंगत होमगार्ड के आश्रितों को किये चेक वितरित, होमगार्ड्स स्वयंसेवकों को वर्दी भत्ता अनुमन्य किया जाएगा–मुख्यमंत्री