देहरादून
उत्तराखंड राज्य आंगनबाड़ी कर्मचारी संघ की जिला स्तरीय बैठक हरिद्वार के भगवानपुर परियोजना में आयोजित की गई, बैठक के अध्यक्षता प्रदेश अध्यक्ष श्रीमती सुशीला खत्री द्वारा की गई, बैठक का संचालन जिला अध्यक्ष कविता चौधरी द्वारा किया गया, उन्होंने बताया कि विगत माह (जयपुर) राजस्थान में हुए संगठन के राष्ट्रीय सम्मेलन के पश्चात श्रीमती सुशीला खत्री की कार्यशैली से प्रभावित होकर संगठन के संरक्षण संस्थापक एवं राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्यों ने सुशीला खत्री को राष्ट्रीय अध्यक्ष की जिम्मेदारी दी है, इसी के तहत उनका स्वागत एवं सम्मान कार्यक्रम प्रत्येक परियोजना में किया जाएगा,भगवानपुर ब्लॉक की अध्यक्ष जोली सैनी ने कहा कि आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों व साहिकाओ के हितों के लिए सतत संघर्षरत, उत्तराखंड राज्य आंगनबाड़ी कर्मचारी संघ की प्रदेश अध्यक्ष श्रीमती सुशीला खत्री को ऑल इंडिया आंगनवाड़ी एंप्लॉय फेडरेशन का राष्ट्रीय अध्यक्ष नियुक्त करने पर हरिद्वार जिले की समस्त आंगनबाड़ियों ने उनको बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं।
बैठक में उपस्थित नारसन ब्लॉक अध्यक्ष अंजू पाल ने कहा कि श्रीमती सुशीला खत्री बड़े त्याग और परिश्रम से हम बहनों की समस्याओं के समाधान के लिए निरंतर कार्य करती रहती हैं, हम सभी बहनों को मिलकर अपनी प्रदेश अध्यक्ष का सहयोग करना चाहिए एवं जो भी संगठन की रणनीति बनाई जाती है उसी के तहत जो आदेश होता है वो सभी को मनाना चाहिए, संगठन मजबूत होगा तभी हम सब सरकार से लड़ सकते हैं यह सौभाग्य है कि प्रदेश और राष्ट्र में हमारी बड़ी बहन सुशीला खत्री नेतृत्व कर रही है उनके नेतृत्व में कई बार हम सभी को सफलता प्राप्त हुई है और आगे भी प्राप्त होगी।
बैठक में उपस्थित सभी बहनों का एवं पदाधिकारी का धन्यवाद करते हुए श्रीमती सुशीला खत्री ने कहा कि वर्तमान में तीन माह से आंगनबाड़ी बहनों का मानदेय नहीं आया है जिसके कारण प्रदेश में हजारों आंगनबाड़ी कार्यकर्ताएं मानसिक रूप से तनाव से ग्रस्त है। साथ ही भीषण गर्मी पढ़ने से आंगनबाड़ी केंद्र में आने वाले बच्चे ब्लू लगने से बीमार हो रहे हैं, जिसके लिए की सरकार को ज्ञापन दिया जाएगा, संगठन की कई समस्याओं को लेकर दिनांक 25 को बैठक का आयोजन किया जाएगा जिसमें प्रत्येक सेक्टर से दो आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों का भाग लेना अनिवार्य होगा,एवं सभी की सहमति से तीन माह का मानदेय एवं गर्मियों की छुट्टी के लिए संगठन के जिला अध्यक्षों द्वारा लेटर जारी किया जाएगा।
श्रीमती कविता चौधरी जिला अध्यक्ष
हरिद्वार,
श्रीमती अंजू पाल
ब्लॉक अध्यक्ष
नारसन हरिद्वार
श्रीमती जोली सैनी
ब्लॉक अध्यक्ष
भगवानपुर हरिद्वार
More Stories
डेंगू रोकथाम को प्रभावी कदम उठायें सीएमओः डॉ. धन सिंह रावत, कहा, रेखीय विभाग से समन्वय बनाकर माइक्रोप्लान पर करें काम, जनता से अपील, आगामी दो माह तक डेंगू के प्रति रहें सतर्क
एसएसपी ने उत्कृष्ठ कार्य करने वाले 63 अधिकारियो/कर्मचारियों को प्रशस्ति पत्र देकर किया सम्मानित
पलटन बाजार में पुलिस द्वारा किया गया फायर मॉक ड्रिल का अभ्यास, मॉक ड्रिल के दौरान दमकल के 2 बडे वाहनो द्वारा अलग-अलग मार्गो से पलटन बाजार में किया गया प्रवेश, पलटन बाजार में पुलिस का सत्यापन अभियान जारी, 40 से अधिक संदिग्ध व्यक्तियों को थाने लाकर की गई सत्यापन की कार्यवाही