November 4, 2024

ghatikigoonj

newsindia

31 अक्टूबर के साथ ही 1 नवम्बर, को भी सार्वजनिक अवकाश घोषित, शासनादेश जारी

देहरादून

उत्तराखण्ड राज्य में सार्वजनिक अवकाश घोषित किये जाने विषयक अधिसूचना सख्या-1881/xxxi(15)G/23-74(10)/2016, दिनांक 26 दिसम्बर, 2023 एवं विज्ञप्ति / संशोधन शासनादेश संख्या-1577/xxxi (15)G/24-74(सा०)/2016, दिनांक 29 अक्टूबर, 2024 के द्वारा दीपावली पर्व हेतु घोषित अवकाश दिनांक 31 अक्टूबर, 2024 (गुरुवार) के साथ दिनांक 01 नवम्बर, 2024 (शुक्रवार) को भी सार्वजनिक अवकाश घोषित किया जाता है।

2- उक्त के कम में निगोशिएबुल इन्स्ट्रूमेन्ट एक्ट, 1881 की धारा 25 के अधीन प्रदत्त अधिकारों का प्रयोग करते हुए राज्य के अन्तर्गत स्थित बैंक/कोषागार/उप कोषागार में भी उक्त दिनांक 31 अक्टूबर, 2024 (गुरुवार) के साथ दिनांक 01 नवम्बर, 2024 (शुक्रवार) को अवकाश घोषित किया जाता है।

You may have missed