देहरादून
आज दिनांक 22/08/2024 को चौकी कुल्हाल पर सूचना प्राप्त हुई कि गुज्जर बस्ती शिमला बायपास रोड कुंजा ग्रांट के पास सड़क पर जा रहे एक व्यक्ति को बस द्वारा टक्कर मार दी गई है, सूचना पर चौकी प्रभारी कुल्हाल मय फोर्स के मौके पर पहुंचे तो सड़क किनारे एक व्यक्ति अचेत अवस्था में पड़ा था, जिसकी मौके पर ही मृत्यु हो चुकी थी। आसपास के लोगों द्वारा बताया कि हरियाणा रोडवेज बस संख्या HR68GV3056 द्वारा उक्त मृत व्यक्ति को टक्कर मारी गई है, सूचना पर तत्काल चौकी धर्मावाला से संपर्क कर उपरोक्त बस को चौकी धर्मावाला में रुकवा कर पुलिस द्वारा कब्जे में लिया गया।
मृतक के संबंध में जानकारी करने पर मृतक की पहचान अरुण सिंह पुत्र सुरेश सिंह निवासी ग्राम फतेहपुर ग्रांट थाना सहसपुर जनपद देहरादून उम्र 29 वर्ष के रूप में हुई। पुलिस द्वारा मृतक के परिजनों को सूचित किया गया है, मृतक के शव का पंचायत नामा भरकर आवश्यक कार्रवाई हेतु राजकीय चिकित्सालय विकास नगर भेजा गया। घटना के संबंध में अग्रिम कार्यवाही प्रचलित है।
More Stories
डेंगू रोकथाम को प्रभावी कदम उठायें सीएमओः डॉ. धन सिंह रावत, कहा, रेखीय विभाग से समन्वय बनाकर माइक्रोप्लान पर करें काम, जनता से अपील, आगामी दो माह तक डेंगू के प्रति रहें सतर्क
एसएसपी ने उत्कृष्ठ कार्य करने वाले 63 अधिकारियो/कर्मचारियों को प्रशस्ति पत्र देकर किया सम्मानित
पलटन बाजार में पुलिस द्वारा किया गया फायर मॉक ड्रिल का अभ्यास, मॉक ड्रिल के दौरान दमकल के 2 बडे वाहनो द्वारा अलग-अलग मार्गो से पलटन बाजार में किया गया प्रवेश, पलटन बाजार में पुलिस का सत्यापन अभियान जारी, 40 से अधिक संदिग्ध व्यक्तियों को थाने लाकर की गई सत्यापन की कार्यवाही