September 13, 2024

ghatikigoonj

newsindia

हरियाणा रोडवेज की बस ने सड़क पर जा रहे युवक को मारी टक्कर, युवक की मौत

देहरादून

आज दिनांक 22/08/2024 को चौकी कुल्हाल पर सूचना प्राप्त हुई कि गुज्जर बस्ती शिमला बायपास रोड कुंजा ग्रांट के पास सड़क पर जा रहे एक व्यक्ति को बस द्वारा टक्कर मार दी गई है, सूचना पर चौकी प्रभारी कुल्हाल मय फोर्स के मौके पर पहुंचे तो सड़क किनारे एक व्यक्ति अचेत अवस्था में पड़ा था, जिसकी मौके पर ही मृत्यु हो चुकी थी। आसपास के लोगों द्वारा बताया कि हरियाणा रोडवेज बस संख्या HR68GV3056 द्वारा उक्त मृत व्यक्ति को टक्कर मारी गई है, सूचना पर तत्काल चौकी धर्मावाला से संपर्क कर उपरोक्त बस को चौकी धर्मावाला में रुकवा कर पुलिस द्वारा कब्जे में लिया गया।

मृतक के संबंध में जानकारी करने पर मृतक की पहचान अरुण सिंह पुत्र सुरेश सिंह निवासी ग्राम फतेहपुर ग्रांट थाना सहसपुर जनपद देहरादून उम्र 29 वर्ष के रूप में हुई। पुलिस द्वारा मृतक के परिजनों को सूचित किया गया है, मृतक के शव का पंचायत नामा भरकर आवश्यक कार्रवाई हेतु राजकीय चिकित्सालय विकास नगर भेजा गया। घटना के संबंध में अग्रिम कार्यवाही प्रचलित है।

You may have missed