देहरादून
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा सभी अधीनस्थों को अपने-अपने क्षेत्रों में सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीकर हुडदंग करने तथा शांति व्यवस्था भंग करने का प्रयास करने वाले अभियुक्तों के विरूद्ध कार्यवाही के निर्देश दिये गये है।
इसी क्रम में दिनांक – 02/07/2025 की रात्रि में कोतवाली मसूरी पर सूचना प्राप्त हुई कि लक्ष्मी नारायण धर्मशाला में कुछ व्यक्ति शराब पीकर लड़ाई झगड़ा कर रहे हैं, सूचना पर पुलिस बल तत्काल मौके पर पहुंचा तो देखा कि किसी बात को लेकर कुछ युवक आपस से लड झगड रहे हैं, जिन्हें समझाने का प्रयास किया गया तो युवक और अधिक आक्रोशित होकर आपस मे झगड़ने लगे, मौके पर शांति व्यवस्था भंग होने की आशंका के दृष्टिगत पुलिस द्वारा मौके से तीनों अभियुक्तों को धारा 170 बीएनएसएस के अंतर्गत गिरफ्तार किया गया।
*विवरण गिरफ्तार अभियुक्त:-*
1- दिनेश पुत्र उमेश सिंह राणा निवासी गांधी चौक, मसूरी, उम्र- 45 वर्ष
2- अमन पुत्र सबल सिंह रावत निवासी एलबीएस, मसूरी, उम्र 29 वर्ष।
3- राजीव नौटियाल पुत्र स्व० श्री विद्याधर नौटियाल निवासी केम्पटी, टिहरी गढ़वाल, उम्र 39 वर्ष।
More Stories
संदिग्ध मौत के रहस्य से दून पुलिस ने उठाया पर्दा, पत्नी ने अपने प्रेमी के संग मिलकर रची थी पति की हत्या की साजिश
मुख्यमंत्री धामी से बद्री-केदार मंदिर समिति के प्रतिनिधिमंडल ने की मुलाकात, चारधाम यात्रा के सफल, सुचारु और सुरक्षित संचालन के लिए राज्य सरकार का किया आभार प्रकट
मौसम विभाग के भारी वर्षा के पूर्वानुमान के बाद कल देहरादून में सभी स्कूलों में छुट्टी घोषित,आदेश जारी