देहरादून
साईबर क्राईम पुलिस स्टेशन देहरादून में नियुक्त *हे0कॉन्स0 स्वदेश कुमार राय* द्वारा उच्चाधिकारीगणों द्वारा दिये गये निर्देशों के अनुक्रम में तथा न्यायालय के आदेशों के अनुपालन में साईबर क्राईम पुलिस स्टेशन उत्तराखण्ड पर पंजीकृत विभिन्न अभियोगों से सम्बन्धित 04 विवेचको द्वारा सम्पादित की जा रही साईबर धोखाधडी की विवेचनाओं में प्रकाश में आये संदिग्ध अभियुक्तों के विरूद्ध जारी नोटिसों की तामील/संदिग्ध अपराधियों के सत्यापन/नाम पता तस्दीक आदि कार्यवाही हेतु दिनांक 20-08-2024 को साईबर क्राईम पुलिस स्टेशन उत्तराखण्ड (देहरादून) से प्रस्थान कर देश भर के लगभग 16 राज्यों के 72 शहरों में भ्रमण कर साईबर अपराधियों से सम्बन्धित गोपनीय जानकारी प्राप्त की गई।
जिसमे हे0कॉन्स0 स्वदेश कुमार राय के द्वारा संदिग्धों के सत्यापन/तस्दीक हेतु की गई उक्त कार्यवाही में देश भर में किये गये भ्रमण का विवरण निम्नवत हैः-
पूरव में- पश्चिम बंगाल राज्य के मुर्शीदाबाद, नादिया जिलों के अन्तर्गत उत्तर 24 परगना, थाना हिंगलगंज, सुन्दरवन (बंगलादेश बॉर्डर) तक।
पश्चिम में- गुजरात राज्य के जिला आमेर, सूरत से लेकर द्वारिका तक तथा राजस्थान राज्य के जिले बाडमेर, जोधपुर (पाकिस्तान बॉर्डर) तक।
उत्तर में- पंजाब राज्य के जिला चितरंजन, कपूरथला (पाकिस्तान बॉर्डर) तक।
दक्षिण में- तमिलनाडू राज्य के जिला त्रिरूपाथरू पाचाल, कोयम्बटूर से रामेश्वरम तक।
*हे0कॉन्स0 स्वदेश कुमार राय द्वारा अकेले ही बिना किसी अन्तराल के, बिना कोई तयौहार मनाये लगातार 78 दिनों तक बस, आटो, ट्रेन, स्टीमर, नाव, मोटर साईकल, रिक्सा आदि यातायात साधनों से एवं कतिपय स्थानों पर पैदल यात्रा कर* देश के विभिन्न हिस्सों में 61 संदिग्ध साईबर अपराधियों/ व्यक्तियों का व्यक्तिगत सत्यापन किया गया, जिनमें से 15 संदिग्ध साईबर अपराधियों को धारा-41ए सी0आर0पी0सी0 व नये कानून की धारा-35(3) बी0एन0एस0एस0 के नोटिस भी तामील कराये गये। इसके अतिरिक्त उनके द्वारा विभिन्न राज्यों की पुलिस से सहयोग प्राप्त कर एवं व्यक्तिगत रूप से स्वयं के विवेक/सूझबूझ का परिचय देते हुये स्थानीय लोगों/संदिग्धों से सम्पर्क कर देश के विभिन्न हिस्सों में सक्रिय साईबर अपराधियों से सम्बन्धित गोपनीय जानकारी प्राप्त की गई एवं साईबर अपराधियों के गैंग द्वारा अमल में लाये जाने वाले तकनिकों, Modus Operendi की जानकारी प्राप्त कर, प्राप्त जानकारी को साईबर थाना प्रभारी एवं थाने के अन्य विवेचकों से साझा किया गया ।
हे0कॉन्स0 स्वदेश कुमार राय द्वारा हिकमत अमली से प्राप्त कर साझा की गई उक्त गोपनीय जानकारियों से भविष्य में एसटीएफ/साईबर क्राईम पुलिस उत्तराखण्ड द्वारा बडे साईबर गिरोह का पर्दाफाश किये जाने में महत्वपूर्ण भूमिका हो सकती है।
हे0कॉन्स0 स्वदेश कुमार राय द्वारा एकत्रित की गई जानकारी के आधार पर निकट भविष्य में एसटीएफ उत्तराखण्ड व साईबर पुलिस उत्तराखण्ड किसी बडे गिरोह/साईबर सिंडिकेट का भाण्डाफोड कर सकते हैं।
हे0कॉन्स0 द्वारा अकेले किये गये इस कार्य की उत्तराखण्ड पुलिस के उच्चाधिकारीगणों द्वारा भी सराहना की गई ।
More Stories
ओएनजीसी से रिटायर बुजुर्ग की संदिग्ध हालत में मौत, जांच में जुटी पुलिस, हत्या की आशंका
मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को दिए निर्देश, जरूरतमंदों को समय पर एंबुलेंस और एयर एंबुलेंस की सुविधा हो उपलब्ध
मुख्यमंत्री ने किया 10वें विश्व आयुर्वेद कांग्रेस के कर्टेन रेजर एवं प्रोग्राम गाइड का विमोचन, उत्तराखंड अपनी प्राकृतिक संपदा, औषधीय पौधों और शांत हिमालयीय वातावरण के लिए है दुनिया भर में प्रसिद्ध-मुख्यमंत्री