January 21, 2025

ghatikigoonj

newsindia

IMA की 155 वीं पासिंग आउट परेड में 35 विदेशी कैडेट समेत 491 कैडेट बने सैन्य अधिकारी, नेपाल के सेना प्रमुख जनरल अशोक राज सिग्देल ने ली परेड की सलामी

देहरादून

भारतीय सैन्य अकादमी ने आज फिर अकादमी की परंपरा, अनुशासन और सैन्य गौरव को बढ़ाते हुए देश को 456 युवा सैन्य अधिकारी और 35 विदेशी कैडेट प्रदान किए। देहरादून स्थित आईएमए के ऐतिहासिक चेटवुड बिल्डिंग के ड्रिल स्क्वायर पर आयोजित पासिंग आउट परेड में बड़ी संख्या में अधिकारी और अभिभावक इस गौरवशाली क्षण के गवाह बने। बतौर रिव्यूइंग ऑफिसर परेड की सलामी नेपाल के सेना प्रमुख जनरल अशोक राज सिग्देल ने ली।
परेड निरीक्षण के बाद नेपाल के सेना प्रमुख जनरल
अशोक राज सिग्देल ने उम्दा प्रदर्शन करने वाले कैडेट्स को पुरस्कार स्वरूप मेडल प्रदान किये। प्रशिक्षण के दौरान ओवरआल सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के लिए स्वार्ड ऑफ ऑनर जतिन कुमार को प्रदान की गई। प्रथम सिंह को गोल्ड मेडल, जतिन कुमार को सिल्वर मेडल, चिराग यादव को सिल्वर मेडल महिपाल सिंह को सिल्वर मेडल और मयंक ध्यानी को ब्रांज मेडल दिया गया। प्रबीन पांडेय को बांग्लादेश मेडल से भी सम्मानित किया गया।
परेड के बाद मिलिट्री बैंड की धुन पर तीन तीन की पंक्ति में कैडेट्स अंतिम पग पार कर चैटवुड बिल्डिंग में प्रवेश कर गए इस दौरान तीन हेलीकॉप्टरों ने युवा सैन्य अधिकारियों पर पुष्प वर्षा कर उनका स्वागत किया।
इसके बाद पीपिंग सेरेमनी का आयोजन किया गया जहां अभिभावकों ने अपने लाडलो के कंधे पर सितारे सजाए।
कदम कदम बढ़ाए जा की धुन से पूरा मैदान गूंज उठा। नए सैन्य अधिकारियों ने देश सेवा की शपथ ली। इसके बाद पहला कदम पार करते ही 456 युवा सैन्य अधिकारी देश की सेना में शामिल हो गए।

You may have missed