March 21, 2025

ghatikigoonj

newsindia

इस जिले में कल भारी बारिश के मद्देनजर डीएम ने समस्त शासकीय,अर्द्धशासकीय, निजी विद्यालयों एवं ऑगनबाड़ी केन्द्रों में अवकाश के दिए निर्देश

पिथौरागढ़
भारत मौसम विज्ञान विभाग, देहरादून द्वारा दिनांक 02 जुलाई 2024 को जारी मौसम पूर्वानुमान के अनुसार जनपद पिथौरागढ़ में दिनांक 02.07.2024 से 04.07.2024 तक जनपद में कुछ जगहों पर भारी से बहुत भारी वर्षा, कहीं कहीं गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने/वर्षा के अति तीव्र से अत्यन्त तीव्र दौर की संभावना व्यक्त की गयी है।
भारत मौसम विज्ञान विभाग, देहरादून द्वारा जारी चेतावनी के क्रम में जिलाधिकारी रीना जोशी ने आदेश जारी कर बताया है कि दिनांक 03.07.2024 (बुधवार) को जनपद पिथौरागढ़ के विकास खण्ड मुनस्यारी एवं धारचूला में संचालित समस्त शासकीय, अर्द्धशासकीय, निजी विद्यालयों एवं समस्त ऑगनबाड़ी केन्द्रों में छात्र-छात्राओं की सुरक्षा के दृष्टिगत एक दिवसीय अवकाश घोषित किया जाता है।
जिलाधिकारी जोशी ने मुख्य शिक्षा अधिकारी, पिथौरागढ़, जिला कार्यक्रम एवं बाल विकास अधिकारी पिथौरागढ़ को निर्देश दिए हैं