देहरादून
भारतीय सैन्य अकादमी देहरादून में आयोजित पीपिंग व ओथ सेरेमनी के बाद 355 कैडेट्स बतौर लेफ्टिनेंट देश की सेना की मुख्यधारा में शामिल हो गए। आईएमए में आयोजित पासिंग आउट परेड में 355 भारतीय और मित्र देशों के 39 कैडेट्स पास आउट हुए हैं।
154वें रेगुलर कोर्स और 137वें टेक्नीकल ग्रेजुएट कोर्स के कुल 394 आफिसर कैडेट बतौर लेफ्टिनेंट देश-विदेश की सेना की मुख्यधारा में शामिल हो गए। भारतीय सेना की उत्तरी कमान के जनरल आफिसर कमांडिंग-इन-चीफ लेफ्टिनेंट जनरल एमवी सुचिंद्र कुमार बतौर रिव्यूइंग आफिसर परेड का निरीक्षण कर पास आउट हो रहे आफिसर कैडेट से सलामी ली। आपको बता दें कि सैन्य अकादमी के नाम देश-विदेश की सेना को 65 हजार 628 युवा सैन्य अधिकारी देने का गौरव जुड़ गया। 154वें नियमित और 137वें तकनीकी ग्रेजुएट कोर्स की पीओपी शनिवार सुबह आईएमए में हुई। कैडेट चैडवुड ड्रिल स्क्वायर पर कदम ताल करते आए तो सामने दर्शक दीर्घा में बैठे परिजनों ने तालियां बजाकर उनकी हौसला अफजाई की। आईएमए से कसम परेड के बाद सेना में बतौर लेफ्टिनेंट सेवा का पहला कदम यहां से भरकर निकले। 355 भारतीय कैडेट सेना की अलग-अलग कोर से जुड़कर देश के हर कोने में सेवा देने के लिए जाएंगे। इस दौरान आईएमए के कमांडेंट ले. जनरल संदीप जैन, डिप्टी कमांडेंट मेजर जनरल आलोक नरेश भी साथ रहे।
More Stories
एसएसपी देहरादून की सटीक रणनीति से पश्चिमी उत्तर प्रदेश का शातिर वाहन चोर गिरोह आया दून पुलिस की गिरफ्त में, 2 अभियुक्तों के कब्जे से 13 दो पहिया वाहन हुए बरामद
आगामी 23 मार्च को परेड ग्राउंड में प्रस्तावित कार्यक्रम के दृष्टिगत जिलाधिकारी और एसएसपी ने परेड ग्राउंड का किया निरीक्षण
राज्य सरकार के तीन वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर 22 मार्च से 25 मार्च तक सभी जिला मुख्यालयों में और 24 मार्च से 30 मार्च तक विधानसभा और ब्लॉक स्तर पर बहुद्देशीय शिविरों का बड़े स्तर पर किया जाए आयोजन–मुख्यमंत्री