December 10, 2024

ghatikigoonj

newsindia

रायपुर क्षेत्र में एक युवती के साथ गलत काम होने की सूचना, एसएसपी देहरादून ने मामले का लिया संज्ञान सच्चाई रखी सबके सामने,दिए ये निर्देश

देहरादून : आज रायपुर क्षेत्र में एक युवती के साथ गलत काम होने के संबंध में उसके परिजनों द्वारा विलंब से दी गई लिखित तहरीर के आधार पर थाना रायपुर पर मु०अ०सं० – 373/23 धारा – 70(1) BNS पंजीकृत किया गया।

घटना की प्राथमिक जांच में तथ्य प्रकाश में आए हैं कि उक्त युवती व अभियुक्त अभिषेक आपस में परिचित थे अभियुक्त जो रायपुर क्षेत्र में टाटा मैजिक चलाता है, आज करीब 12 बजे युवती व अभियुक्त 4 नंबर चक्की पर आए। अभियुक्त अभिषेक द्वारा युवती को अपने टाटा मैजिक वाहन से किद्दुवाला क्षेत्र में गया जहां अभियुक्त द्वारा उसके साथ गलत काम किया गया।

रायपुर क्षेत्र में युवती के परिजन जो युवती की तलाश कर रहे थे अभियुक्त व उसके साथी जो मैजिक में आगे बैठे थे व युवती पीछे बैठी थी के मिलने पर सबको थाने लाया गया। युवती की तबियत खराब होने पर युवती को चिकित्सालय भेजा गया। युवती के परिजनों द्वारा थाने पर अभिषेक व उनके दो साथियों के विरुद्ध तहरीर दी गयी जिसपर अभियोग पंजीकृत किया गया है

पुलिस द्वारा घटना की गंभीरता को देखते हुए तत्कालिक घटना के संबंध में अभियुक्तों कि सीसीटीवी फुटेज मोबाइल लोकेशन निकाली गई।

पुलिस द्वारा घटना स्थल व उसके आसपास आने जाने वाले मार्गो पर लगे सीसीटीवी कैमरो की फुटेजों तथा अभियुक्त व उसके साथियों के मोबाइल नंबरों की लोकेशन का अवलोकन करने पर अभियुक्त उक्त युवती को टाटा मैजिक वाहन से अकेले ले जाता हुआ दिखाई दिया तथा घटना के समय अभियुक्त के दोनों साथियों की किसी अन्य स्थान पर होने की पुलिस को प्राथमिक साक्ष प्राप्त हुए साथ ही उन दोनों के मोबाइल नंबर की लोकेशन भी घटनास्थल से भिन्न सीसीटीवी में दिख रहे स्थानों पर पाई गई है

पुलिस द्वारा घटना की सम्वेदनशीलता को देखते हुए सभी साक्ष्य का परीक्षण किया जा रहा है और पूछताछ की जा रही है

कुछ व्यक्तियों द्वारा उक्त घटना को सोशल मीडिया के माध्यम गलत तथ्यों के आधार पर प्रसारित करते हुए सांप्रदायिक रूप देने का प्रयास किया जा रहा है, जबकि पुलिस घटना की संवेदनशीलता के दृष्टिगत त्वरित कार्रवाई करते हुए साक्ष्य संकलित की कार्यवाही की जा रही है

You may have missed