देहरादून
आज दिनांक 06.062024 को *23 वीं प्रादेशिक जनपद /वाहिनी पुलिस जूडो, वुशू, ताईक्वाडों, कराटे, पेंचक, सिलाट (पुरुष/महिला) प्रतियोगिता 2024* का शुभारम्भ परेड ग्राउण्ड देहरादून स्थित बहुउद्देशीय हॉल में करन सिंह नगन्याल, पुलिस महानिरीक्षक गढवाल परिक्षेत्र उत्तराखण्ड* महोदय के करकमलों द्वारा किया गया, इस अवसर पर आयोजन *सचिव/ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, देहरादून अजय सिंह,* उपस्थित रहे।
प्रतियोगिता में जनपद की 9 टीमें, पीएसी/आईआरबी 05 व एसडीआरएफ की 01 टीम कुल 15 टीमों के 175 खिलाडियों (143 पुरुष व 32 महिला) द्वारा प्रतिभाग किया गया। प्रतियोगिता के दौरान जूडो(पुरूष/महिला) तथा पेंचक,सिलाट (पुरुष/महिला) में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतियोगियों को पुलिस महानिरीक्षक, गढवाल परिक्षेत्र द्वारा सम्मानित/पुरूस्कृत किया गया। उक्त प्रतियोगितायें दिनांक 06-06-2024 से दिनांक 07-06-2024 तक बहुउद्देशीय हॉल परेड ग्राउण्ड में सम्पन्न करायी जा रही है ।
More Stories
भारत के मशहूर उद्योगपति रतन टाटा का निधन, 86 साल की उम्र में ली अंतिम सांस
एसटीएफ ने 1 वन्य जीव तस्कर को 2 लेपर्ड की खाल के साथ उत्तरकाशी जनपद के पुरोला से किया गिरप्तार
सीएम धामी की पहल से उत्तराखंड में नेशनल गेम्स पर असमंजस दूर हुआ, मुख्यमंत्री ने दिल्ली पहुंचकर भारतीय ओलंपिक संघ की अध्यक्ष के सामने रखा पूरा मामला, अब 38वें नेशनल गेम्स के साथ उत्तराखंड में ही होंगे विंटर नेशनल गेम्स