देहरादून
आज दिनांक 06.062024 को *23 वीं प्रादेशिक जनपद /वाहिनी पुलिस जूडो, वुशू, ताईक्वाडों, कराटे, पेंचक, सिलाट (पुरुष/महिला) प्रतियोगिता 2024* का शुभारम्भ परेड ग्राउण्ड देहरादून स्थित बहुउद्देशीय हॉल में करन सिंह नगन्याल, पुलिस महानिरीक्षक गढवाल परिक्षेत्र उत्तराखण्ड* महोदय के करकमलों द्वारा किया गया, इस अवसर पर आयोजन *सचिव/ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, देहरादून अजय सिंह,* उपस्थित रहे।
प्रतियोगिता में जनपद की 9 टीमें, पीएसी/आईआरबी 05 व एसडीआरएफ की 01 टीम कुल 15 टीमों के 175 खिलाडियों (143 पुरुष व 32 महिला) द्वारा प्रतिभाग किया गया। प्रतियोगिता के दौरान जूडो(पुरूष/महिला) तथा पेंचक,सिलाट (पुरुष/महिला) में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतियोगियों को पुलिस महानिरीक्षक, गढवाल परिक्षेत्र द्वारा सम्मानित/पुरूस्कृत किया गया। उक्त प्रतियोगितायें दिनांक 06-06-2024 से दिनांक 07-06-2024 तक बहुउद्देशीय हॉल परेड ग्राउण्ड में सम्पन्न करायी जा रही है ।
More Stories
कैलाश अस्पताल को बम से उड़ाने की धमकी, मचा हड़कंप,जांच में जुटी पुलिस
भारतीय सैन्य अकादमी (IMA), देहरादून में शनिवार को 156वीं पासिंग आउट परेड का भव्य आयोजन, 419 युवा सैन्य अधिकारियों समेत 9 मित्र देशों के 32 कैडेट्स भी हुए पास आउट
दून पुलिस का यातायात प्लान हुआ कारगर साबित, वीकेंड के कारण होने वाले ट्रैफिक के भारी दबाव के बाद भी मसुरी तथा देहरादून में सफलता पूर्वक किया गया यातायात प्लान का सुचारू संचालन